/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/befunky-collage-83-2025-08-18-17-21-49.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
सीतापुर, वाईबीएन डेस्क: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से सीतापुर जिला जेल में मिलने के लिए उनकी पत्नी और बेटा पहुंचा। यह मुलाकात लगभग सवा घंटे से डेढ़ घंटे तक चली और काफी भावनात्मक रही। मुलाकात के दौरान उन्हें दवाईयां, किताबें और दशहरी आम भेंट किए गए, जो उनके स्वास्थ्य और मनोबल के लिए आवश्यक सामग्री मानी जाती है।
जेल चाहे सोने की हो, लेकिन जेल ही होती है
मुलाकात के बाद जेल से बाहर आए अदीब ने कहा ने कहा कि जेल चाहे सोने की हो या हीरे की बनी हो लेकिन जेल ही होती है। उन्होंने विमान,लोकसभा में वर्तमान राजनीतिक विवादों जैसे माता प्रसाद पांडे और पूजा पाल से जुड़े मामलों पर कोई जवाब देने से साफ इनकार किया और बताया कि मुकदमों से जुड़ी विस्तृत जानकारी केवल उनके वकील ही दे सकते हैं।
अब किसी पर भरोसा नहीं, सिर्फ अल्लाह से उम्मीद
जेल में पति आजम खान से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में तंजीम फातिमा ने कहा कि “अब मुझे किसी पर भरोसा नहीं रहा अब केवल अल्लाह से ही उम्मीद है। उन्होंने यह भी जोोर देकर कहा कि आजम खान की तबीयत खराब हो रही है और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। परिवार ने जेल प्रशासन से वैधानिक रूप से पढ़ने-पीठने की किताबें और दशहरी आम आदि की अनुमति मांगकर दी।
न्यायपालिका ही सब जानती है
आजम खान के मुकदमों की सुनवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर अदीब ने कहा कि इसकी पूरी जानकारी केवल उनके वकील ही दे सकते हैं।इस मौके पर आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा भी मीडिया से ज्यादा बात करने के लिए तैयार नहीं हुईं।उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि न्यायपालिका ही सब जानती है।
Advertisment