/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/NrGlrEU7Qlptvdfli7vr.jpg)
छतरपुर, वाईबीएन नेटवर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर में आज, 23 फरवरी को बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम में 100 बिस्तरों वाले कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने रखी। 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल में वंचित कैंसर रोगियों को मुफ्त उपचार मिलेगा, अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी और विशेषज्ञ डॉक्टर भी होंगे। ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा, पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा होगी।"
#WATCH छतरपुर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर में बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2025
200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल में वंचित कैंसर रोगियों को मुफ्त उपचार मिलेगा, अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी और… pic.twitter.com/zW7PUZaQf9
इसे भी पढ़ें-PM Modi का Madhya Pradesh दौरा, बोले- 'अगले दो दिन राज्य के विकास को समर्पित'
बागेश्वर धाम में आरोग्य का आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत में कितने ही बड़े-बड़े अस्पताल हमारी धार्मिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। धार्मक ट्रस्ट के द्वारा हेल्थ और साइंस से जुड़े कितने ही रिसर्च इंस्टीट्यूट चलाए जा रहे हैं। करोड़ों गरीबों का इलाज और सेवा इन संस्थानों में होती है... मुझे खुशी है कि इस गौरवशाली परंपरा में बागेश्वर धाम के रूप में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। अब बागेश्वर धाम में आरोग्य का आशीर्वाद भी मिलेगा।"
#WATCH छतरपुर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है...अभी मैंने… https://t.co/6qOezqryGTpic.twitter.com/W51Vu8lufg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2025
इसे भी पढ़ें-Madhya Pradesh CM मोहन यादव जापान दौरे पर, बोले- राज्य को नई ऊंचाई पर पहुंचाना मेरा लक्ष्य
धर्म को कमजोर करने की कोशिश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इनका साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी ना किसी भेस में रहते रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर और हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्वत, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं।"
#WATCH छतरपुर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इनका साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है। हिंदू… pic.twitter.com/MCaLYuhjRl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2025
इसे भी पढ़ें-Man ki Baat में PM Modi ने 'एग्जाम वॉरियर्स' को दी शुभकामनाएं, बोले- 'सकारात्मक सोच के साथ दें परीक्षा'
सबका इलाज-सबको आरोग्य'...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे शास्त्रों में कहा गया है, 'शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्' अर्थात हमारा शरीर,हमारा स्वास्थ ही हमारे धर्म, हमारे सुख और हमारी सफलता का सबसे बड़े साधन है इसलिए जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र को सरकार का संकल्प बनाया। 'सबका साथ-सबका विकास' के इस संकल्प का भी एक बड़ा आधार है, 'सबका इलाज-सबको आरोग्य'..."
#WATCH छतरपुर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत में कितने ही बड़े-बड़े अस्पताल हमारी धार्मिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। धार्मक ट्रस्ट के द्वारा हेल्थ और साइंस से जुड़े कितने ही रिसर्च इंस्टीट्यूट चलाए जा रहे हैं। करोड़ों गरीबों का इलाज और सेवा इन… pic.twitter.com/eYw6doG3CF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2025