/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/baran-news-2025-08-03-16-31-19.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क। राजस्थान के बारां जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक अनियंत्रित कार ने सड़क पर चल रहे दर्जन से ज्यादा लोगों को रौंदती चली गई। यह घटना बारां शहर के मेलखेड़ी रोड की है और इसका CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
A speeding Bolero first crushed 6 people and then crushed a cow on the Melkhedi Road Bypass in Baran district of Rajasthan. #baran#rajasthanpic.twitter.com/LHB2y33CiJ
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 3, 2025
घायल बारां जिला अस्पताल में भर्ती
घटना में बोलेरो गाड़ी मेडिकल कॉलेज तिराहे से लोगों को टक्कर मारते हुए मांगरोल तिराहे तक पहुंची। इस दौरान करीब 20 लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर दिया, लेकिन लगभग एक दर्जन को गाड़ी ने टक्कर मारी, जिससे छह से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बारां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। CCTV फुटेज में बोलेरो गाड़ी पेट्रोल पंप के पास खड़े वाहनों और साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए नजर आई। इससे पहले, गाड़ी ने दो बाइक सवारों और एक जानवर को भी टक्कर मारी थी।
चालक मौके से फरार
घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया, लेकिन चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
क्या बोले घायल युवती के पिता?
इस घटना में घायल युवती के पिता ने कहा कि मैं बच्ची को दवा दिलाकर वापस गांव जा रहा था। रास्ते में मेरी बाइक की चैन खराब हो गई। मैं एक मिस्त्री की दुकान पर बाइक ठीक करा रहा था। तब अचानक से एक बोलेरो गाड़ी आई और हमें टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं।