Advertisment

Mainpuri road accident: एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

मैनपुरी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 11 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर। हादसे की वजह हाईवे पर जलभराव और रोड इंजीनियरिंग की खामियां बताई गईं। सीएम योगी ने जताया दुख।

author-image
Dhiraj Dhillon
Mainpuri Raod Accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 11 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर है। हादसा नगला ताल गांव के पास उस वक्त हुआ जब कार एक ट्रोला से टकरा गई।

पार्टी से लौट रहा था परिवार, ऐसे हुआ हादसा

कन्नौज के निवासी दीपक (36) अपनी पत्नी पूजा (34), बेटियां आशी (9), आराध्या (11), बहन सुजाता (35) और उसकी बेटी आर्या (4) के साथ एक पारिवारिक पार्टी से लौट रहे थे। दीपक कार चला रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर जलभराव का पानी एक तेज रफ्तार ट्रक के पहियों से उछलकर दीपक की कार के विंडस्क्रीन पर गिरा, जिससे वह नियंत्रण खो बैठे। कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा पहुंची और सामने से आ रहे गर्डर लदे ट्रोले से टकरा गई।हादसे में दीपक, पूजा, आशी, सुजाता और आर्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आराध्या को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पांच मिनट बाद दूसरा हादसा, ड्राइवर घायल

इस दर्दनाक हादसे के मात्र पांच मिनट बाद उसी स्थान पर एक और दुर्घटना हुई। बिहार जा रही एक पिकअप वैन डीसीएम में पीछे से जा घुसी। पिकअप चालक एहसान बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

Mainpuri Raod Accident2

दो घंटे तक बाधित रहा हाईवे यातायात

Advertisment
इन दुर्घटनाओं के चलते जीटी रोड पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। मौके पर पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने शवों को मोर्चरी भिजवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर ट्रैफिक बहाल किया।

CM योगी ने जताया शोक, SP बोली मुआवजे दो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायल आराध्या के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

हादसे के बाद जागा NHAI, काटा डिवाइडर

इस हादसे के पीछे रोड इंजीनियरिंग की खामी उजागर हुई है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से हाईवे पर जलभराव बना हुआ था और वही हादसे का कारण बना। घटना के बाद एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जलनिकासी के लिए डिवाइडर को काटकर जलनिकासी कराई गई।
accident
Advertisment
Advertisment