Advertisment

Begusarai में 10 रुपये से शुरू हुआ विवाद, बदमाशों ने Petrol Pump पर की फायरिंग

बिहार के बेगूसराय जिले में सिर्फ 10 रुपये के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एनएच-31 स्थित जयंती पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने को लेकर हुई बहस के बाद कुछ युवकों ने नोजल मैन के साथ मारपीट की। पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ करते हुए 5-6 राउंड फायरिंग की गई।

author-image
Jyoti Yadav
Dispute of 10 rupees took a violent turn in Begusarai,

बेगूसराय, वाईबीएन डेस्क | बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों ने एक बार फिर अपनी दबंगई का परिचय दिया।10 रुपये के मामूली विवाद को लेकर बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान मारपीट, तोड़फोड़ और गोलियां चलने की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। 

10 रुपये से शुरू हुई नोजल मैन से बहस

यह घटना शनिवार को बलिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित जयंतीपेट्रोल पंपपर हुई। जानकारी के अनुसार, दो युवक बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचे और ₹200 का पेट्रोल भरवाया। मीटर 10 रुपये से शुरू होने को लेकर उनकी नोजल मैन से बहस हो गई। विवाद के बाद युवक वहां से चले गए लेकिन करीब एक घंटे बाद दो और साथियों को लेकर वापस लौटे।

करीब 5 से 6 राउंड फायरिंग की

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि लौटने के बाद बदमाशों ने नोजल मैन पर लाठी-डंडों से हमला किया। इसके बाद एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की और करीब 5 से 6 राउंड फायरिंग की। अचानक हुए इस हमले से पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई।

Advertisment

घटना की सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में 10 रुपये को लेकर विवाद के बाद हिंसा की पुष्टि हुई है। घटनास्थल से गोलियों के खोखे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पीड़ित नोजल मैन ने भी अपने बयान में इस बात की पुष्टि की है कि पेट्रोल भरवाने के बाद मीटर को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में जानलेवा हमला बन गया। 

Bihar news | petrol pump 

petrol pump Bihar news
Advertisment
Advertisment