/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/oC5WeoX2KnrlA1ZzKT5p.jpg)
पीएससी तिराहे पर एक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित पीएससी तिराहे पर सोमवार दोपहर एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के चलते स्कूटी ने आग पकड़ी और कुछ ही मिनटों में वह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि स्कूटी चालक समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
स्कूटी में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई
जानकारी के अनुसार, गुरहट्टी निवासी मेडिकल संचालक नरेंद्र कुमार जैन सोमवार को अपनी स्कूटी में कांठ रोड स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर लौट रहे थे। जैसे ही वह पीएससी तिराहे पर पहुंचे, स्कूटी में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। नरेंद्र तुरंत स्कूटी से उतर गए, और देखते ही देखते पूरी स्कूटी आग की लपटों में घिर गई।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। स्कूटी में आग लगने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज
यह भी पढ़ें:Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग
यह भी पढ़ें: यूपी के जिला अस्पतालों के मरीजों की एमआरआई जांच अब बाहर से होगी, जाने क्यों