Advertisment

Gopalganj Blast: स्कूटी में विस्फोट से हुआ बड़ा हादसा, चपेट में आये कई घर

Bihar के Gopalganj जिले में बारूद विस्फोट होने से भीषण आग लग गई। गोपालगांज के थावे थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक स्कूटी में रखे बारूद में अचानक विस्फोट होने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

author-image
Pratiksha Parashar
blast, Gopalganj Explosion
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गोपालगंज, आईएएनएस। बिहार के गोपालगंज जिले में बारूद विस्फोट होने से भीषण आग लग गई। गोपालगांज के थावे थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक स्कूटी में रखे बारूद में अचानक विस्फोट होने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना में आसपास के दो घरों में आग भी लग गई।  हालांकि, दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। 

विस्फोट से मची अफरा-तफरी

बताया जा रहा है कि घटना थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास एनएच-531 की है, जहां बारूद से भरी चलती स्कूटी में विस्फोट हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। कुछ समय तक सड़क पर आवागमन भी बाधित रहा, जिससे रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गईं। 

पटाखा व्यवसायी की स्कूटी में हुआ विस्फोट

पुलिस के मुताबिक, मीरगंज में एक पटाखा व्यवसायी के यहां काम करने वाला मिथुन सोनार अपनी बच्ची आरोही (2) को स्कूटी पर बैठाकर गोपालगंज से मीरगंज की ओर जा रहा था। सोनार ने स्कूटी की डिक्की में पटाखे वाला बारूद रखा था। गर्मी के कारण वृंदावन गांव के पास बारूद में विस्फोट हो गया, जिससे स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में मिथुन और उसकी बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं। 

घायल अस्पताल में भर्ती

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर, इस विस्फोट से निकली चिंगारी से सड़क के किनारे दो झोपड़ीनुमा घर भी पूरी तरह जलकर राख हो गए। घर में रखा सारा सामान जल गया। 

दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू

Advertisment

घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पटाखा वाले बारूद में विस्फोट की घटना प्रतीत हो रही है।

Bihar news Massive blast
Advertisment
Advertisment