गोपालगंज, आईएएनएस। बिहार के गोपालगंज बरौली थाना क्षेत्र में रिश्तों के कत्ल की एक घटना प्रकाश में आई है जहां देवर के प्यार में पागल पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की तलवार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल तलवार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
हत्या की बात कबूल कर ली
पुलिस का दावा है कि पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामला बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह टोला कटहरी बारी गांव का है। बताया जाता है कि मृतक ध्रुव कुमार पंजाब में रहकर नौकरी करता था और दो दिन पूर्व ही अपने घर आया था। इसी दौरान शनिवार की रात घर में सो रहे ध्रुव कुमार की तलवार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और एफएसएल टीम की मदद से मामले की जांच में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि ध्रुव की पत्नी का अपने ही चचेरे देवर विकेश कुमार के साथ दो साल से प्रेम संबंध था। कई बार समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे।
ऐसे बनाई ध्रुव की हत्या की योजना
एसडीपीओ सदर-टू राजेश कुमार ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार की रात के करीब 11 बजे ध्रुव प्रसाद की हत्या की गई। बताया गया कि रात में मृतक ने अपने कमरे में पत्नी के साथ आरोपित विकेश कुमार को सोते हुए पकड़ लिया था, जिसके बाद ध्रुव ने अपनी पत्नी किरण देवी की पिटाई कर दी थी। घटना के बाद दोनों ने मिलकर ध्रुव की हत्या की योजना बनाई और तलवार से काटकर उसकी हत्या तब कर दी जब वह सो रहा था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने किरण देवी को उसके कमरे से गिरफ्तार कर लिया और महिला के आशिक विकेश को उसकी बहन के घर सीवान के नबीगंज से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, महिला ने अवैध संबंध के कारण अपने रास्ते से पति को हटाने के लिए आशिक के साथ मिलकर घातक कदम उठाया था।
Bihar news | latest bihar news