Advertisment

Nitish Kumar के घर BJP के दिग्गजों का जमावड़ा, Bihar में तेज हुई सियासी हलचल

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बुधवार दोपहर को भाजपा के कई बड़े नेता सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए पहुंचे।

author-image
Pratiksha Parashar
nitish kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन नेटवर्क।  बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बुधवार दोपहर को भाजपा के कई बड़े नेता सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात के लिए पहुंचे। दिग्गज नेताओं ने सीएम नीतीश के साथ बैठक की। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

Advertisment

कौन-कौन हुए बैठक में शामिल? 

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया,  भाजपा नेता और मंत्री मंगल पांडेय और प्रेम कुमार भी सीएम नीतीश के साथ बैठक के लिए सीएम हाउस पहुंचे। बताया जा रहा है कि पहले भाजपा दफ्तर में बैठक हुई, उसके बाद सीएम हाउस में बैठक की गई। इस बैठक के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। चर्चा है कि प्रचार की रणनीति और पीएम के आगामी दौरे को लेकर बैठक के दौरान चर्चा की गई। 

कौन होगा सीएम फेस? 

Advertisment

बिहार में आगामी समय में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर तैयारियां तेज हो चली हैं। भाजपा और जेडीयू ने कमर कस ली है। बिहार में एनडीए के सीएम फेस को लेकर चर्चाएं हैं। हालांकि, अब तक यही सामने आया है कि एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा। नीतीश कुमार पिछले 2 दशकों से बिहार में एनडीए का सीएम फेस हैं। अटकलें यह भी हैं कि भाजपा इस बार अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकती हैं। 

पीएम मोदी का बिहार दौरा

कुछ समय पहले गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार में चुनावी शंखनाद करने पहुंचे थे, अब पीएम मोदी भी बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पीएण मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी आएंगे। पीएम का दौरान पंचायती राज दिवस के दिन है। ऐसे में बड़ी रैली आयोजित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, पीएम इस दौरान बिहार को बड़ी सौगात दे सकते हैं। 

bjp nitish kumar JDU Bihar bihar politics
Advertisment
Advertisment