/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/YukZTGwCc6YdbXZr75OV.jpg)
उज्जैन, वाईबीएन डेस्क। उज्जैन के महाकाल लोक (Mahakal Lok) में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे हड़कंप मच गया। दूर-दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। भीषण आग के चलते दर्शन व्यवस्था फिलहाल के लिए बंद कर दी गई है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है।
As I have told Mahalok Lok is complete concrete No natural Asthetic Trees
— Hairat हैरत (@Hairat013) May 5, 2025
Malwa under Summer🌧️
Main area of Mahakal Lok captured 🔥
Previous year Statue🗿 ⛓️💥 broke under Summer Storm 🌀 #Ujjain#मध्यप्रदेश#FireAccident@Gss_Viewspic.twitter.com/ztxniextuL
कहां लगी आग?
बताया जा रहा है कि महाकाल लोक के शंख द्वार के पास आग लगी है। महाकाल लोक परिसर में महाकाल मंदिर के लिए जो वीआईपी प्रवेश द्वार है, उसी के पास आग लगी है। शंख द्वार के समीप स्थित ट्रांसफॉर्मर में अचानक तेज धमाका हुआ, जिसके साथ ही चिंगारी उठी और चंद समय में आग की लपटें फैलने लगीं।
कैसे लगी भीषण आग?
जानकारी के मुताबिक, शंख द्वार के पास बैटरियां रखी थीं, जिसमें शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी। मौके पर एक साथ कई बैटरियां मौजूद थीं, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, और आग को काबू करने की कोशिश में जुटी। बिजली विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी।
श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी
आग को देखते हुए महाकाल लोग में मौजूद सैकड़ों श्रद्धालु घबराकर इधर-उधर दौड़ते नजर आए। हालात की गंभीरता को देखते हुए दर्शन की व्यवस्था अस्थायी रूप से रोक दी गई और श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर से बाहर निकालकर क्षेत्र को खाली कराया गया। धुएं के कारण कई श्रद्धालु घबरा गए और किसी तरह खुद को सुरक्षित करने में जुटे रहे। करीब एक घंटे तक महाकाल लोक में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बना रहा।
आपको बता दें कि महाकाल लोक परिसर में कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले साल होली के मौके पर महाकाल मंदिर में भीषण आग लग गई थी, जिसमें पुजारी की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई थी।