/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/bulandshahr-viral-video-clip-bjp-neta-2025-07-15-09-15-01.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में वायरल हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नेता राहुल वाल्मीकि और एक महिला के आपत्तिजनक वीडियो कांड में नया मोड़ आ गया है। इस वीडियो सामने आने के बाद महिला ने अब खुदकुशी की धमकी दी है। महिला का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद उसकी बदनामी हो गई है, और उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। महिला ने पुलिस काउंसलिंग के दौरान कहा- “अब मुझसे यह सब सहन नहीं हो रहा… मैं मरना चाहती हूं।” पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला ने खाना-पीना तक छोड़ दिया है और गंभीर मानसिक तनाव में है। पुलिस अधिकारी अब काउंसलिंग और सुरक्षा उपायों पर ध्यान दे रहे हैं।
जानिए क्या था पूरा मामला
11 जुलाई को एक वायरल वीडियो सामने आया जिसमें भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि को एक शादीशुदा महिला के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था।भीड़ ने नेता को कार से बाहर निकाला था, वीडियो में वह अंडरगारमेंट्स में दिखाई दिया।मोबाइल कैमरे से वीडियो बनता देख वह लोगों के पैर पकड़ कर माफी मांगने लगा। हालांकि उस समय चेहरा छिपाते हुए चुप्पी साधे रही महिला ने बाद में एफआईआरदर्ज कराते हुए ब्लैकमेल और गैंगरेप का आरोप लगाया है।महिला ने छह लोगों को नामजद कराया है, जिनमें कैलावन गांव का प्रधान उमेश और छोटेलाल शामिल हैं।
जानिए एफआईआर में महिला क्या बोली
महिला का आरोप है किवह और राहुल कार में बैठे थे, तभी आरोपियों ने हमला किया।राहुल को जातिसूचक गालियां दीं और दोनों को जबरन कार से बाहर खींचा। आरोप है किश्मशान घाट ले जाकर महिला के साथ बलात्कार का प्रयास किया गया। मारपीट कर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और फिर पैसे भी वसूल लिए। महिला का आरोप है कि डेढ़ लाख रुपये वसूलने के बाद फिर तीन लाख रुपये की मांग की गई और रुपये न मिलने पर आपत्तिजनक वीडियो 11 जुलाई को उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।
पुलिस कार्रवाई: दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
मामले में CO मधुप सिंह ने बताया कि आरोपीप्रधान उमेश और छोटेलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले का एक अन्यआरोपी ललित फरार है।मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीओ का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, सबकी गिरफ्तारी होगी। सीओ ने महिला की मानसिक स्थिति ठीक न होने और काउंसलिंग किए जाने की बात की पुष्टि की है। दूसरी ओरप्रधान उमेश की मां उर्मिला का कहना है-“मेरा बेटा निर्दोष हैए महिला गलत है।
Viral Video | bjp leader
Advertisment