/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/befunky-collage-47-2025-08-14-14-09-36.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
श्रीनगर, वाईबीएन डेस्क: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब-डिवीजन स्थित चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास बादल फटने की घटना सामने आई है। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग लापता हैं। यह घटना बुधवार सुबह के वक्त हुई, जिसके बाद इलाके में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। तीर्थयात्रा मार्ग पर हुए इस हादसे ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है और तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। प्रशासन के मुताबिक यह इलाका मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है और यात्रा के चलते यहां भारी भीड़ मौजूद थी। उपायुक्त किश्तवाड़ पंकज कुमार शर्मा ने पुष्टि की है कि मौके पर बचाव दल भेजे गए हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
राजौरी और मेंढर में भी बादल फटने की खबर
इसी बीच कश्मीर के राजौरी और मेंढर क्षेत्रों में भी बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे चिंता और बढ़ गई है। हालांकि इन इलाकों से अभी तक किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के डीसी पंकज शर्मा और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से बात कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि चिशोती क्षेत्र में बादल फटने की खबर गंभीर है, जानमाल के भारी नुकसान की आशंका है। प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है और राहत दल मौके पर रवाना हो गया है। डॉ. सिंह ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक चिकित्सा तथा राहत प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय लगातार अपडेट ले रहा है और हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।
विधायक सुनील कुमार शर्मा की अपील
पद्दर-नागसेनी से विधायक और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि इलाका तीर्थयात्रा के कारण भीड़भाड़ वाला है और अब तक कोई सटीक आंकड़ा नहीं मिला है, लेकिन भारी नुकसान की आशंका है। मैं उपराज्यपाल से बात कर NDRF टीम की तत्काल तैनाती की मांग करूंगा।प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई हैं। हालांकि, अब तक किसी हताहत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स में जान-माल के बड़े नुकसान की आशंका जताई गई है।
Advertisment