/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/xffOQINcbtR84e9HlEZ5.png)
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार को विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्ववर्ती सरकार पर तीखा हमला करते हुए उसे "विज्ञापनजीवी" करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP ने बिजली-पानी जैसी मुफ्त सुविधाओं को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया और शहर के विकास कार्यों के बजाय विज्ञापनों पर भारी खर्च किया।
सरकार का राजस्व 55% तक घट गया
सीएम रेखा गुप्ता ने यह बयान कैग (CAG) की रिपोर्ट के आधार पर दिया, जो हाल ही में विधानसभा में पेश की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 में दिल्ली सरकार का राजस्व अधिशेष पिछले वर्ष की तुलना में 55% तक घट गया। मुख्यमंत्री ने यह भी मांग की कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लेखा और विनियोग पर रिपोर्टों को लोक लेखा समिति (PAC) को भेजा जाए।
आप सरकार ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया
सीएम ने रेखा गुप्ता ने सदन में कहा कि आप ने दिल्ली को धोखा दिया। न सड़कों का विकास हुआ, न सीवर लाइनें बिछाईं, न ही नए स्कूल या अस्पताल बने। लेकिन विज्ञापनों पर बेहिसाब पैसा बहाया गया। जब मुख्यमंत्री बोल रही थीं, तब आप विधायक विरोध जताने लगे, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने चार विधायकों अनिल झा, कुलदीप कुमार, प्रेम चौहान और जरनैल सिंह को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया।
आप ने केंद्र से मिले फंड का नहीं किया सही से इस्तेमाल
रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने मुफ्त योजनाओं को अपनी जेब से दी गई राहत की तरह प्रचारित किया, जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने अकेंद्र सरकार से मिले फंड का सही इस्तेमाल नहीं किया। हालांकि कैग रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि राजस्व घटने के बावजूद, दिल्ली का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) बीते पांच वर्षों में औसतन 8.79% की दर से बढ़ा है, जो 2019-20 में ₹7.93 लाख करोड़ से बढ़कर 2023-24 में ₹11.08 लाख करोड़ हो गया।