Advertisment

धर्मांतरण गिरोह में मास्टरमाइंड Abdul Rehman की पत्नी की भी भूमिका, वीडियो वायरल

दिल्ली से संचालित एक अवैध धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जिसका मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान और उसका पूरा परिवार इस साजिश में लिप्त पाया गया। पुलिस ने अब्दुल रहमान के दो बेटों अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम, और एक आरोपी जुनैद को गिरफ्तार किया है।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (10)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
आगरा, वाईबीएन डेस्‍क: दिल्ली से संचालित एक अवैध धर्मांतरण गिरोह के पीछे का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान और उसका पूरा परिवार इस साजिश में लिप्त पाया गया है। पुलिस ने रहमान के दो बेटों – अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम तथा एक अन्य आरोपी जुनैद कुरैशी को आईएसबीटी आगरा से गिरफ्तार किया है। जुनैद पर आरोप है कि उसने हरियाणा की एक दलित युवती से जबरन निकाह किया जो पहले से विवाहित था।

फर्जी दस्तावेज, जबरन धर्मांतरण और संदिग्ध साहित्य की बरामदगी

तीनों आरोपी युवतियों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अपने जाल में फंसाते थे। इसके बाद उनका धर्मांतरण कराकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से संदिग्ध इस्लामी साहित्य से भरे दो कार्टन और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अब्दुल रहमान जेल में बंद धर्मांतरण नेटवर्क ऑपरेटर कलीम सिद्दीकी के गिरोह को बाहर से संचालित कर रहा था। पुलिस के अनुसार, रोहतक की पीड़ित युवती को अब्दुल रहमान के घर बंधक बनाकर रखा गया था, जिसे अब मुक्त करा लिया गया है। उसने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि जुनैद ने पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती की, फिर शादी के लिए मजबूर किया और बाद में तलाक दे दिया। शादी राजस्थान के एक काज़ी ने पढ़ाई थी, जिसकी भी तलाश की जा रही है।

पत्नी भी संदिग्ध, वीडियो हुआ था वायरल

गिरफ्तारी के बाद अब्दुल रहमान की पत्नी का भी नाम सामने आया, जो लड़कियों को धर्मांतरण के लिए लाने का काम करती थी। उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि, पुलिस द्वारा दोबारा छापेमारी के दौरान वह घर से गायब मिली। अब उसकी तलाश जारी है और संबंधित टीम को खोजबीन में लगाया गया है। इस गिरोह के खिलाफ जांच के दौरान, सदर क्षेत्र की दो बहनों के अपहरण और धर्मांतरण से जुड़ी FIR में पहले ही 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें गोवा की आयशा उर्फ एसबी कृष्णा भी शामिल है, जिससे पूछताछ के बाद अब्दुल रहमान का नाम सामने आया था।

पुलिस जुटी नेटवर्क और फंडिंग की जांच में

पुलिस अब अब्दुल रहमान और उसके बेटों के नेटवर्क और संपर्कों की जांच में जुटी है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके खातों में पैसा किसने भेजा और विदेशी फंडिंग की कोई भूमिका थी या नहीं। उसके मोबाइल से कई अहम सुराग मिलने की बात भी सामने आ रही है। Illegal conversion case 
Illegal conversion case
Advertisment
Advertisment