/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/EWg7nyz4c3hDtEoQu91j.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
बागपत, वाईबीएन नेटवर्क।
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र में होली के दिन खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब रठौड़ा गांव में एक युवक की हत्या हो गई। शुक्रवार शाम अज्ञात हमलावरों ने युवक की गोली मारकर हत्या की है। वारदात के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
पानीपत में नौकरी करता था अमित
पुलिस के अनुसार, गांव के लोग सुबह से ही होली के जश्न में डूबे हुए थे। शाम के समय 35 वर्षीय अमित उपाध्याय पुत्र बुद्धू उपाध्याय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमित पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता था और होली मनाने गांव आया हुआ था।बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह होली परिक्रमा के दौरान अमित का गांव के ही सागर पुत्र संजीव से विवाद हो गया था। इसी रंजिश के चलते शाम को दो युवक मोटरसाइकिल से आए और घर में घुसकर अमित को गोली मार दी। हमलावरों ने उस पर तमंचे से दो गोलियां दागीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गुस्साए परिजनों ने नहीं उठाने दिया शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए परिजनों ने अधिकारियों के आने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने शव उठने दिया।पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है, और कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस की कई टीमें हमलावर बाइब सवारों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
Ghaziabad Crime: साहिबाबाद और कौशांबी में लाखों की चोरी, FIR दर्ज
Advertisment