/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/befunky-collage-33-2025-07-26-11-16-20.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली पुलिस की 29 वर्षीय महिला सब-इंस्पेक्टर ने राजधानी के रोहिणी इलाके में स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
अकेली रहती थी मृतका
मृतका की पहचान 2021 बैच की उप-निरीक्षक सविता के रूप में हुई है, जो बाहरी दिल्ली के अमन विहार थाने में तैनात थीं। वह मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव की रहने वाली थीं और रोहिणी सेक्टर-11 स्थित एक फ्लैट में अकेले रहती थीं। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना शुक्रवार दोपहर रोहिणी सेक्टर-11 से मिली। सविता अपने घर की तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में फंदे से लटकी हुई पाई गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
नहीं चला सुसाइड के कारणों का पता
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि महिला उप-निरीक्षक ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सविता के व्यवहार या कार्य से जुड़ी किसी भी असामान्य बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन मामला संवेदनशील होने के चलते गहराई से जांच की जा रही है। delhi police