Advertisment

फिर दम घोंटने लगी Delhi की हवा, 500 के पार पहुंचा AQI, AAP ने BJP को घेरा

दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। AQI कई इलाकों में 500 पार पहुंच गया है। आम आदमी पार्टी ने इस स्थिति पर बीजेपी को घेरा और केंद्र सरकार से तत्काल एक्शन की मांग की है।

author-image
Pratiksha Parashar
Delhi Pollution, AQI

Social Media

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में एक बार फिर हवा ज़हर बन गई है। बीती रात चली तेज़ धूल भरी आंधी के बाद राजधानी में प्रदूषण का स्तर अचानक बहुत ज़्यादा बढ़ गया। सुबह उठते ही दिल्लीवासियों ने आसमान में धूल की मोटी परत देखी और आंखों में जलन, गले में खराश महसूस की। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक होने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। 

Advertisment

धूल भरी आंधी के बाद हवा खराब हुई

दिल्ली में बुधवार रात तेज धूल भरी आंधी चली, जिससे गुरुवार सुबह शहर में धूल की परत छा गई। इस वजह से आसमान धुंधला हो गया और हवा की गुणवत्ता भी बिगड़ गई। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, यह आंधी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। आंधी के दौरान रात 10 से 11:30 बजे के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दृश्यता 4,500 मीटर से घटकर सिर्फ 1,200 मीटर रह गई। आंधी के बाद हवा की रफ्तार कम हो गई, जो अब सिर्फ 3 से 7 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इससे धूल नीचे बैठ गई और धुंध बनी हुई है। सफदरजंग और पालम एयरपोर्ट पर भी दृश्यता 1,200 से 1,500 मीटर के बीच बनी हुई है। इस धूल भरी आंधी से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। पिछले कुछ हफ्तों से हवा की स्थिति ठीक थी, लेकिन अब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 236 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

AQI के अनुसार वायु गुणवत्ता की श्रेणी

Advertisment
  • 0–50: अच्छा
  • 51–100: संतोषजनक
  • 101–200: मध्यम
  • 201–300: खराब
  • 301–400: बहुत खराब
  • 401–500: गंभीर

AAP ने भाजपा को घेरा

आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली में एक्यूआई 500 है, मतलब जहर! न धूप दिखती है, न सांस ली जाती है। बीजेपी की चार इंजन वाली सरकार के चारों इंजन दिल्ली में धुआं छोड़ रहे हैं।” उन्होंने केंद्र सरकार और उपराज्यपाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पास न कोई योजना है, न ज़िम्मेदारी, न ही कोई इमरजेंसी प्लान।

Advertisment

इतना AQI कभी नहीं बढ़ा: आतिशी

AAP विधायक और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,“दिल्ली का एक्यूआई मई महीने में पहले कभी इतना नहीं बढ़ा। सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के आंकड़ों के अनुसार, 2022 से 2024 तक 15 मई को एक्यूआई कभी भी 243 से ऊपर नहीं गया। लेकिन आज एक्यूआई 500 पार है। क्या बीजेपी इस गंभीर स्थिति की जिम्मेदारी लेगी? दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कहां हैं?”

Advertisment

 delhi | delhi aqi | air pollution delhi 

air pollution delhi delhi aqi delhi
Advertisment
Advertisment