/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/delhi-cm-rekha-gupta-2025-07-14-14-22-22.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के 99वें वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने हाल ही में जनसुनवाई के दौरान उन पर हुए हमले पर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी। सीएम ने कहा - मैं असुरी शक्तियों से डरने वाली नहीं हूं। मुझे तूफानों से जूझने की आदत है। आज मेरे साथ दिल्लीवासियों का प्यार और आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
युवाओं से राष्ट्र निर्माण का आह्वान
कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन की यादें हमेशा सुनहरी रहती हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन का एक हिस्सा राष्ट्र के उत्थान के लिए जरूर समर्पित करें और मिलकर एक नई, सशक्त दिल्ली बनाएं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर उन्होंने लिखा - आज SRCC के 99वें वार्षिकोत्सव पर शिक्षकों और छात्रों से संवाद का अवसर मिला। सभी विजेताओं को शुभकामनाएं। SRCC का गौरवशाली सफर गर्व का विषय है। दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा रही हूँ, इसलिए यह माहौल मुझे अपने ही पुराने दिनों में लौटा ले गया।
मुझे तो तूफानों से जूझने की आदत है, किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं…. pic.twitter.com/NqpV4oQLWU
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 23, 2025
जनसुनवाई के दौरान हमला
गौरतलब है कि 20 अगस्त को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस में जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ था। करीब 40 वर्षीय राजकोट (गुजरात) निवासी राजेश खिमजी ने उन पर अचानक हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
cm rekha gupta | CM Rekha Gupta News | delhi cm rekha gupta