Advertisment

भाजपा के 14 जिलाध्यक्षों ने CM Rekha Gupta से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सीएम रेखा गुप्ता से भाजपा के 14 जिलाध्यक्षों ने मुलाकात की। बैठक में सीएम के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ-साथ जिला स्तर पर पार्टी कार्य को मजबूत बनाने, जनसुनवाई को हर विधानसभा तक पहुंचाने, और सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा हुई।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage - 2025-08-23T131150.147
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से उनके आवास पर शनिवार को 14 जिलों के भाजपा अध्यक्षों ने मुलाकात की। इस दौरान सभी ने सीएम के स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएम से मुलाकात के दौरान एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें दिल्ली के विभिन्न जिलों में कार्य को और बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। भाजपा नेता दीपक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सीएम रेखा गुप्ता ने उनसे मिलने आए सभी 14 जिला अध्यक्षों का गर्मजोशी से स्वागत किया और जिला स्तर पर कार्य करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने इस बात पर गर्व जताया कि मुख्यमंत्री ने जिला अध्यक्षों का सम्मान किया और कार्य योजनाओं पर ध्यान दिया।

सीएम रेखा गुप्ता मजबूत इरादों वाली नेता हैं

भाजपा नेता विनोद ने सीएम पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और इसे बेहद गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है, लेकिन सीएम रेखा गुप्ता मजबूत इरादों वाली नेता हैं और ऐसी घटनाएं उन्हें अपने कर्तव्यों से विचलित नहीं कर सकतीं। वह दिल्ली की जनता की भलाई के लिए काम करती रहेंगी। वह राजधानी को सुंदर बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही हैं, और हम सभी जिला अध्यक्ष उनके साथ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जिला अध्यक्षों को समय-समय पर जानकारी दी जाएगी ताकि वे योजनाओं के बारे में जमीनी स्तर पर जनता को अवगत करा सकें।

दिल्ली की हर विधानसभा में होगी जनसुनवाई

सीएम रेखा गुप्ता ने जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जनसुनवाई अब न केवल उनके आवास पर, बल्कि दिल्ली की हर विधानसभा में आयोजित की जाएगी, ताकि जनता के करीब पहुंचा जा सके। उनकी सुरक्षा को भी जेड प्लस श्रेणी में अपग्रेड किया गया है, और दिल्ली पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आपकी मुख्यमंत्री न कभी डरेगी, न थकेगी और न हारेगी। जब तक दिल्ली को उसके अधिकार नहीं मिल जाते, मैं आपके साथ संघर्ष करती रहूंगी। यही मेरा अटूट संकल्प है।

cm rekha gupta | attack on CM Rekha Gupta | CM Rekha Gupta News | bjp

bjp CM Rekha Gupta News cm rekha gupta attack on CM Rekha Gupta
Advertisment
Advertisment