Advertisment

IGI Airport पर ऑटोमैटिक सिस्टम फेल, ATC में खराबी से 300 फ्लाइट्स लेट

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एटीसी सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण हवाई संचालन प्रभावित हुआ। ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई गड़बड़ी की वजह से कंट्रोलर्स को फ्लाइट प्लान मैन्युअल रूप से तैयार करना पड़ रहा है,

author-image
Ranjana Sharma
india (22)
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट  शुक्रवार को एक बड़ी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से प्रभावित हुआ। एयर ट्रैफिक कंट्रोल  सिस्टम में आई इस खराबी के कारण हवाई संचालन की रफ्तार धीमी पड़ गई और 300 से अधिक उड़ानों में देरी दर्ज की गई।

तकनीकी खराबी की वजह से हुई दिक्कत

सूत्रों के मुताबिक यह समस्या ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम में आई तकनीकी दिक्कत की वजह से हुई। यह सिस्टम एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के लिए बेहद अहम है क्योंकि यह ऑटो ट्रैक सिस्टम  के जरिए सभी विमानों की फ्लाइट प्लानिंग और लोकेशन से जुड़ी जानकारी साझा करता है। तकनीकी खराबी आने के बाद कंट्रोलर्स को फ्लाइट प्लान्स मैन्युअल रूप से तैयार करने पड़े, जिससे कामकाज की गति काफी धीमी हो गई। नतीजतन एयरपोर्ट पर ट्रैफिक बढ़ गया और विमानों के उड़ान भरने और लैंड करने दोनों में देरी होने लगी।

फ्लाइट्स में औसतन 50 मिनट तक की देरी हो रही

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली अधिकांश फ्लाइट्स में औसतन 50 मिनट तक की देरी हो रही है। वहीं, रनवे और पार्किंग स्पेस की कमी के चलते एयरलाइंस ने शाम की कुछ उड़ानें रद्द करने की संभावना जताई है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस तकनीकी खराबी की पुष्टि की है। अथॉरिटी ने कहा कि “दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशंस को प्रभावित करने वाली यह दिक्कत AMSS सिस्टम में आई तकनीकी खामी के कारण उत्पन्न हुई है, जो एयर ट्रैफिक डेटा सपोर्ट करता है।

एक्सपर्ट्स की टीमें सिस्टम को बहाल करने में जुटी

तकनीकी समस्या के असर को तुरंत पूरे एविएशन सेक्टर में महसूस किया गया। इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर जैसी बड़ी एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइंस ने कहा कि दिल्ली एटीसी सिस्टम फेल होने से उड़ानें प्रभावित हुई हैं और यात्रियों को यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है। एएआई के टेक्निकल एक्सपर्ट्स की टीमें सिस्टम को बहाल करने में जुटी हैं और जल्द ही संचालन सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।
IGI Airport Incident IGI Airport Flights igi airport Delhi airport guidelines
Advertisment
Advertisment