Advertisment

दिल्ली में ठंड के बावजूद कम नहीं हो रहा प्रदूषण, नवंबर का सबसे ठंडा दिन था संडे, पारा नौ डिग्री तक पहुंचा

दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता आज भी 350 से 400 के ऊपर तक बनी हुई हैं, जो 'बेहद खराब' से 'गंभीर' श्रेणी की हवा है। प्रदूषण का देखते हुए राजधानी में ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है।

author-image
Mukesh Pandit
Delhi Pollution

दिल्ली में सोमवार की सुबह छाई धुंध और कोहरा। एक्स

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ हवा में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह से आसमान में स्मॉग की गहरी चादर दिखाई दे रही हैं, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता आज भी 350 से 400 के ऊपर तक बनी हुई हैं, जो 'बेहद खराब' से 'गंभीर' श्रेणी की हवा है। प्रदूषण का देखते हुए राजधानी में ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है। उधर, दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम है और यह शहर में पिछले तीन वर्षों में नवंबर का सबसे ठंडा दिन बन गया। 

सोमवार को भी छाया रहा सुबह कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार, यह 29 नवंबर 2022 के बाद से महीने का सबसे ठंडा दिन था जब दिल्ली में तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वर्ष 2023 में 23 नवंबर को पारा सबसे कम 9.2 डिग्री तक गिर गया था और 2024 में 29 नवंबर को न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया था जो सबसे ठंडा दिन था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को हल्का कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है। आनंद विहार के आस-पास धुंध छाई हुई है। CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) का दावा है कि इलाके का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 383 है, जिसे 'बेहद खराब' श्रेणी में रखा गया है।

Advertisment

तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी

मौसम विभाग के मुताबिक़ दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी हैं। बीते 24 घंटों यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। इन दिनों सुबह और शाम को अच्छी खासी ठंड पड़ रही हैं। इस दौरान सुबह और शाम के समय छिछला कोहरा और धुंध देखने को मिल रही हैं। रविवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार 39 निगरानी केंद्रों में से 11 में एक्यूआई का स्तर 400 से अधिक दर्ज किया गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।

दिल्ली में 400 के पार एक्यूआई

प्रदूषण की बात करें दिल्ली के बवाना इलाका सबसे प्रदूषित रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 427 रिकॉर्ड किया गया है. जो गंभीर श्रेणी में आता है. दूसरे नंबर वजीरपुर डिपो में एक्यूआई 401 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा विवेक विहार 396, आईटीओ 394, आनंद विहार 384,  अशोक 392, चांदनी चौक 384, सोनिया विहार 380, नजफगढ़ में एक्यूआई लेवल 324 दर्ज किया गया है। 

  सीपीसीबी के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे सूक्ष्म वायु कण प्रमुख प्रदूषक बने रहे।  राजधानी दिल्ली में अभी भी कई इलाकों का एक्यूआई 400 के बना हुआ हैं। हालांकि कई इलाकों में हवा में थोड़ा सा सुधार हुआ, लेकिन अब भी हवा बेहद ख़राब से गंभीर श्रेणी में बनी हुई हैं। आने वाले दिनों में जिस तरह से सर्दी बढ़ेगी इसमें और इजाफा होने की संभावना हुई हैं। : new delhi air pollution | lucknow air pollution | delhi air pollution | air pollution in delhi | air pollution effects | air pollution delhi

Advertisment
delhi air pollution air pollution delhi air pollution in delhi new delhi air pollution air pollution effects lucknow air pollution
Advertisment
Advertisment