नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Crime News: दिल्ली के कटवारिया सराय इलाके में झांसी से काम की तलाश में आए एक दंपती पर दिल दहला देने वाला हमला हुआ। आरोपी अखिलेश ने पहले पति कमल की हथौड़े से
हत्या कर दी और फिर पत्नी पूजा को मरा हुआ समझकर उसके साथ
दुष्कर्म किया।
शराब पीने के बाद हथौड़ा लेकर पहुंचा था आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वारदात से पहले उसने शराब पी और हथौड़ा लेकर दंपती के कमरे में घुस गया। पहले कमल के सिर पर वार कर उसकी हत्या की, फिर खून से लथपथ पूजा के साथ दरिंदगी की। जब उसे लगा कि दोनों की मौत हो चुकी है, तो वह मौके से फरार हो गया।
जांच के बाद हुई दुष्कर्म की पुष्टि
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूजा की हालत देख कर उन्हें शक हुआ और जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पूजा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या, दुष्कर्म और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराएं लगाई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कमल और पूजा झांसी, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और काम के सिलसिले में दिल्ली आए थे।
पूजा से बातचीत पर नाराज था कमल
आरोपी अखिलेश की दोस्ती पहले कमल से हुई और बाद में पूजा से बातचीत बढ़ गई, जिससे कमल ने आपत्ति जताई थी। इसी बात को लेकर अखिलेश ने बदला लेने की योजना बनाई।फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पूछताछ जारी है।