/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/dWnv1M0VEkYF0gKGB40L.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Delhi Crime News: राजधानी रविवार तड़के हुए एनकाउंटर में पुलिस ने अमेरिकी नागरिक से लूटपाट के दो आरोपियों को गोली मारकर लंगड़ा कर दिया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने लग्जरी कार चोरी करने वाले गैंग के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया। दोनों मामलों में कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया- साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में सुबह 5 बजे एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी, वहीं रोहिणी जिले की वाहन चोरी निरोधक शाखा ने एक लग्जरी कार चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
अमर कॉलोनी मुठभेड़
Delhi police action: अमर कॉलोनी में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में अक्षय और जतिन नाम के दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। जानकारी के मुताबिक, इन दोनों ने हाल ही में साउथ दिल्ली में एक अमेरिकी नागरिक को चाकू की नोक पर लूटा था। दोनों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
#WATCH | Delhi | Addl DCP South East Aishwarya Sharma says, "On the intervening night of 25/26 June, a US citizen was robbed here. He was attacked and his phone was snatched... We identified both the robbers- Jatin alias Mogli, and Akshay. We then got a tip-off that they are… pic.twitter.com/otHnVSctpF
— ANI (@ANI) June 29, 2025
रोहिणी में लग्जरी कार चोर गिरोह गिरफ्तार, छह गाड़ियां बरामद
Crime in Delhi: रोहिणी जिले की वाहन चोरी निरोधक शाखा ने गुरुवार को तीन शातिर वाहन चोरों को विजय विहार इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ राम (नरेला), वीरेंद्र (गांव ज्योंती), और गणेश सिंह बिष्ट उर्फ वीर (नैनीताल) के रूप में हुई है।पुलिस ने इनके कब्जे से छह लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं, जिनमें दो क्रेटा, एक थार, एक सियाज और एक किआ सेल्टोस शामिल हैं। इसके अलावा, इनके पास से चोरी में इस्तेमाल औजार, एक आई-10 कार और सिग्नल जैमर भी जब्त किया गया है।
एडीसीपी ने क्या बताया
Advertisment
एडिशनल डीसीपी संदीप गुप्ता ने बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई गाड़ियां बरामद की गईं। सुनील पर दो और गणेश पर चोरी के आठ आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही और गाड़ियां बरामद होने की संभावना है।
Advertisment