/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/delhi-health-minister-pankaj-singh-2025-08-20-07-26-39.jpg)
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह । file
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क।दिल्ली सरकार ने 27 साल के अंतराल के बाद चिकित्सा परिचारिका प्रशिक्षुओं (नर्सिंग इंटर्न) के मानदेय में बढ़ोतरी को मंजूरी दी और इसे 500 रुपये से बढ़ाकर 13,150 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले से दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल, लोक नायक अस्पताल और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से संबद्ध तीन चिकित्सा परिचारिका महाविद्यालयों की लगभग 180 परिचारिका प्रशिक्षुओं को लाभ मिलेगा।
लंबे समय से हो रही थी मांग
स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि संशोधन से नर्सिंग इंटर्न छात्रों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी होगी और इसका उद्देश्य उन्हें एमबीबीएस प्रशिक्षुओं के बराबर लाना है। उन्होंने कहा, ‘पिछले 27 वर्षों तक इस मुद्दे को नजरअंदाज किया गया। मानदेय बढ़ाकर 13,150 रुपये करके हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि चिकित्सा परिचारिका प्रशिक्षुओं को वह सम्मान, गरिमा और सहायता मिले, जिसकी वे हकदार हैं।’’
बढ़ोतरी से छात्रों का मनोबल बढ़ेगा
सिंह ने यह भी कहा कि सरकार को उम्मीद है कि इस बढ़ोतरी से छात्रों का मनोबल बढ़ेगा, उन्हें प्रशिक्षण के दौरान वित्तीय स्थिरता और शहर के स्वास्थ्य सेवा कार्यबल को मजबूती मिलेगी। एक सरकारी पत्र में कहा गया है, पूर्ववर्ती सरकारों ने लगभग तीन दशकों तक इस मुद्दे को नजरअंदाज किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हमारी सरकार ने इस असमानता को दूर कर दिया है। इसमें कहा गया है, इस बढ़े हुए मानदेय के साथ, हम परिचारिका प्रशिक्षुओं के लिए सम्मान और गरिमा सुनिश्चित कर रहे हैं।’ Delhi government | Delhi Government Event | Nursing intern salary hike