/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/2aXr7RRND4vMPBTXSDEG.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर लौट आया है। रविवार को तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है । भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली का हीट इंडेक्स 47.2 डिग्री तक पहुंच गया है, यानी लोगों को इतनी तीव्र गर्मी का अनुभव हो रहा है। सफदरजंग वेधशाला में नमी का स्तर 70% से गिरकर 31% तक पहुंचा, जिससे गर्मी की तीव्रता और बढ़ गई।
एनसीआर में भी हालत खराब
गुरुग्राम: 38.8°C
नोएडा: 41.4°C
फरीदाबाद: 40°C
गाजियाबाद: 40°C
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/4FAhL7vkolaesxjjVdXe.jpg)
अगले चार दिन चुनौतीपूर्ण
गुरुवार के बाद राहत की उम्मीद
गुरुवार के बाद राजधानी में मौसम में बदलाव के संकेत हैं। शुक्रवार को तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। हवाओं की गति 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे पारा घटकर 40 डिग्री से नीचे आ सकता है।गर्मी के साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है। रविवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 198 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है, लेकिन खराब श्रेणी से महज 3 अंक नीचे है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/6ssSwCQXNGPKSmEnzYr3.jpg)