Advertisment

Delhi Weather Forecast: भीषण गर्मी, तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की आशंका, कब होगी बारिश?

दिल्ली में एक बार फिर भीषण गर्मी लौट आई है। अगले चार दिनों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने लू और उमस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश की संभावना गुरुवार के बाद जताई गई है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi weather update 09 june 2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर लौट आया है। रविवार को तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है । भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली का हीट इंडेक्स 47.2 डिग्री तक पहुंच गया है, यानी लोगों को इतनी तीव्र गर्मी का अनुभव हो रहा है। सफदरजंग वेधशाला में नमी का स्तर 70% से गिरकर 31% तक पहुंचा, जिससे गर्मी की तीव्रता और बढ़ गई।

एनसीआर में भी हालत खराब

आयानगर: 44.1°C (सीजन का सबसे गर्म दिन)
गुरुग्राम: 38.8°C
नोएडा: 41.4°C
फरीदाबाद: 40°C
गाजियाबाद: 40°C
weather
Photograph: (Google)

अगले चार दिन चुनौतीपूर्ण

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले चार दिनों तक तेज धूप, लू और उमस से राहत की उम्मीद नहीं है। सफदरजंग में बीते चार दिनों में ही अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है।

गुरुवार के बाद राहत की उम्मीद

Advertisment

गुरुवार के बाद राजधानी में मौसम में बदलाव के संकेत हैं। शुक्रवार को तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। हवाओं की गति 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे पारा घटकर 40 डिग्री से नीचे आ सकता है।गर्मी के साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है। रविवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 198 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है, लेकिन खराब श्रेणी से महज 3 अंक नीचे है।

Delhi weather forecast 09 june 2025
Photograph: (Google)

18 दिन बाद 40 डिग्री के पार हुआ पारा

21 मई के बाद पहली बार रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर गया है। इससे पहले लगातार बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के कारण गर्मी कम बनी हुई थी।इस सीजन का सबसे गर्म दिन 16 मई को रहा था, जब पारा 42.3 डिग्री तक पहुंचा था। अब एक बार फिर राजधानी इसी दिशा में बढ़ रही है।
Advertisment
current weather conditions | delhi ncr weather forecast | delhi weather news | delhi weather today
delhi weather news weather current weather conditions delhi weather today delhi ncr weather forecast
Advertisment
Advertisment