Advertisment

दिल्ली में नजदीकी रिश्तेदार की हत्या कर निर्वस्त्र कर शव नाले में फेंका दिया था, युवक गिरफ्तार

छह नवंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद 12 नवंबर को आईपी कॉलोनी इलाके में एक नाले से अज्ञात शव बरामद हुआ था। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण, निगरानी और खुफिया सूचना पर अपराध की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली।

author-image
Mukesh Pandit
Murder

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में अपराधों खासतौर पर जघन्य अपराधों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला स्वरूप नगर इलाके का है, जहां युवक ने अपने नजदीकी युवा रिश्तेदार की हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, छह नवंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद 12 नवंबर को आईपी कॉलोनी इलाके में एक नाले से अज्ञात शव बरामद हुआ था। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण, तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना की मदद से अपराध की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली।

छानबीन के लिए बनाईगईं थी दो विशेष टीम बनाई गईं

पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त योगेंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद 17 नवंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि उसकी मौत जानलेवा चोट के कारण हुई थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए दो विशेष टीम बनाई गईं- एक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के लिए और दूसरी मौके पर जांच के लिए। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध सफेद कार दिखाई दी, जिसमें कुछ रजिस्ट्रेशन अंक मिटे हुए थे। 

हत्या में इस्तेमाल खून से सना चाकू बरामद 

पुलिस के मुताबिक, मृत व्यक्ति के परिवार ने बाद में पहचान की कि यह कार योगेंद्र के रिश्तेदार अनीस पाल की है। पुलिस ने बताया कि तकनीकी निगरानी से यह भी पता चला कि योगेंद्र के लापता होने से कुछ समय पहले अनीस ने उससे संपर्क किया था। पुलिस ने बताया कि लगातार पूछताछ के बाद अनीस ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे  गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की कार से हत्या में इस्तेमाल खून से सना चाकू बरामद किया गया। 

Advertisment

सीसीसीटीवी फुटेज में आरोपी शव फेंकते दिखा

पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही खून से सनी कार का सीट कवर, अपराध के समय पहने आरोपी के कपड़े और सीसीटीवी फुटेज भी मिले। पुलिस ने बताया कि इन फुटेज में आरोपी शव को फेंकते और बाद में कार धोते दिख रहा है। जांचकर्ताओं के अनुसार, पांच नवंबर की रात जब आरोपी और योगेंद्र कार में बैठे थे, तभी दोनों के बीच तीखी बहस हुई। 

पुलिस के अनुसार, गुस्से में आकर अनीस ने कथित तौर पर गाड़ी में रखे चाकू से योगेंद्र पर वार किया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने कथित तौर पर योगेंद्र को निर्वस्त्र कर शव को आईपी कॉलोनी के पास एक नाले में फेंक दिया। आरोपी को जांच के लिए दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि और सबूतों को सत्यापित करने और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या कोई और भी इसमें शामिल था। Delhi crime news | Delhi crime update | delhi news | delhi news in hindi | Delhi news today

delhi news Delhi crime news Delhi news today Delhi crime update delhi news in hindi
Advertisment
Advertisment