Advertisment

मेट्रो ने दिया झटका: किराए में एक से चार रुपये की बढ़ोतरी, सोमवार सुबह से ही लागू

मेट्रो ने आज यानी 25 अगस्त से किराए में बढ़ोतरी कर दी है।  दावा किया जा रहा है कि पूरे 8 साल बाद मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की है। सभी मेट्रो लाइनों पर किराए में एक से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी डीएमआरसी ने की है। 

author-image
Mukesh Pandit
Patna Metro
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएनडेस्क।मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC)ने सोमवार की लाखों यात्रियों को झटका दिया है। मेट्रो ने आज यानी 25 अगस्त से किराए में बढ़ोतरी कर दी है। दावा किया जा रहा है कि पूरे 8 साल बाद मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की है। सभी मेट्रो लाइनों पर किराए में एक से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी डीएमआरसी ने की है। हालांकि, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी 1 रुपये से 5 रुपये के बीच है। किराए में बदलाव के बाद दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया अब 11 रुपये है, जबकि अधिकतम 64 रुपये निर्धारित किया गया है।

वर्ष 2017 के बाद की गई बढ़ोतरी

डीएमआरसी ने किराए में बढ़ोतरी की सूचना सोमवार की सुबह सोशल मीडिया साइड एक्स पर पोस्ट करके यात्रियों की दी। बताया गया है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में 25 अगस्त 2025 से संशोधन किया गया है। यह संशोधन नाममात्र का होगा, जिसमें किराए में 1 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। एयरपोर्ट लाइन पर किराए में 5 रुपये तक की वृद्धि होगी। इससे पहले डीएमआरसी ने चौथी किराया निर्धारण समिति (FFC) की सिफारिशों के आधार पर 2017 में आखिरी बार अपने किराए में संशोधन किया था। 24 अगस्त तक न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये था।


दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में आज, यानी 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से संशोधन किया गया है। यह वृद्धि न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर केवल ₹1 से ₹4 तक है (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए ₹5 तक)। 25 अगस्त 2025 से प्रभावी नए किराया स्लैब इस प्रकार हैं:

Advertisment

Metro Delhi Rviesd Fares

Fair list

इन्हें मिलती रहेगी 10 फीसदी छूट

किराए में बढ़ोतरी के बाद भी स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को हर यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी, साथ ही ऑफ-पीक घंटों (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच, तथा रात 9 बजे के बाद) के दौरान 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। Delhi metro fare hike | delhi metro facility | Delhi Metro Disruption | delhi metro courier service 

delhi metro delhi metro courier service delhi metro facility Delhi Metro Disruption Delhi metro fare hike
Advertisment
Advertisment