/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/spr-road-of-gurugram-caved-truck-loaded-with-liquor-got-completely-submerged-in-it-2025-07-10-14-11-06.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Heavy rain in Delhi: दिल्ली-NCR में बुधवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश ने NCR को थाम कर रख दिया है। ट्रैफिक, जलभराव, और सड़क धंसने की घटनाएं प्रशासन के लिए चेतावनी हैं। नागरिकों से अपील है कि वे मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें। गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और दिल्ली के कई हिस्सों में भारी जलभराव और लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला। गुरुग्राम की सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR Road) पर एक बड़ा हादसा तब हुआ जब तेज बारिश के बाद सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया और शराब से भरा ट्रक उसमें पूरी तरह समा गया। ट्रक ड्राइवर के मुताबिक- मैं बीयर की बोतलों से लदा ट्रक गोदाम ले जा रहा था। रात को यहां पानी नहीं था, लेकिन सुबह जैसे ही ट्रक निकला, सड़क धंस गई और ट्रक गड्ढे में गिर गया।” हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। बारिश ने NCR को थाम कर रख दिया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/waterlogging-in-delhi-2025-07-10-14-16-03.jpg)
प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम की अपील की
प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर जांच टीम भेजी गई है, वहीं स्थानीय लोग घटिया सड़क निर्माण पर नाराजगी जता रहे हैं। ट्रक को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गुरुग्राम के डीएम ने की अपील की है कि लोग घर से काम करें। गुरुग्राम में बीते 12 घंटों में 133 मिमी बारिश, जिसमें से 103 मिमी बारिश महज 90 मिनट में दर्ज की गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने 10 जुलाई, 2025 को सभी कॉरपोरेट और निजी दफ्तरों से वर्क फ्रॉम होम की अपील की गई है। प्रशासन ने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि जब तक बेहद जरूरी न हो, वे घर से बाहर न निकलें। आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
जानिए दिल्ली में कहां- कहां हुआ जलभराव
दिल्ली में हुई भारी बारिश के कारण कई प्रमुख इलाकों में पानी भर गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। नेहरू प्लेस, लाजपत नगर, कैलाश कॉलोनी, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, एमबी रोड, आउटर रिंग रोड, अक्षरधाम, आश्रम, ITO, पुल प्रहलादपुर, सिरी फोर्ट रोड, अरबिंदो मार्ग, ओल्ड रोहतक रोड, मधुबन चौक, NH-8 पर जलभराव और जाम की स्थिति देखने को मिलीद्घ लोगों को ऑफिस पहुंचने में घंटों लग गए, कई स्कूल बसें बीच रास्ते में फंसी रहीं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/waterlogging-in-delhi-ncr-2025-07-10-14-16-33.jpg)
दिल्ली में रेड अलर्ट जारी, भारी बारिश का अनुमान
Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को दिल्ली और NCR के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका है। IMD ने नागरिकों को आगाह किया है कि वे खुले मैदान, पेड़ के नीचे, कमजोर इमारतों और जल निकायों के पास न जाएं।
delhi ncr | delhi ncr weather forecast | rain in delhi ncr | heavy rain alert |