/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/2IRKRDEXnP5V4W6dhweR.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार की सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। मूसलाधार बारिश ने लोगों को भिगोया। बच्चों को स्कूल जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली (30-40 किमी/घंटा की तेज हवाएं) की संभावना जताई है।
इस सप्ताह मानसून रहेगा मेहरबान
मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह दिल्ली में बारिश की फुहारें रुक-रुक कर जारी रहेंगी। शुरुआती दिनों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों में विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं की संभावना है। सोमवार को बादल छाए रहेंगे, और हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
तापमान और बारिश का ताजा हाल
Weather: लोधी रोड में सबसे अधिक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रिज और आया नगर में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री, जबकि पालम में 33.5 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान में पालम सबसे ठंडा रहा, जहां 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आया नगर में 27, रिज में 28.5 और लोधी रोड में 27.6 डिग्री तापमान रहा।रविवार शाम 5:30 बजे तक नजफगढ़ में 19 मिमी, लोधी रोड में 1.5 मिमी, सफदरजंग में 0.8 मिमी और पालम में बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। लोगों से सावधानी बरतने और निचले इलाकों में जलभराव से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
delhi ncr weather forecast | delhi weather news | delhi weather today | delhi weather today news live | Delhi weather update