/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/delhi-weather-update-14-july-2025-2025-07-14-08-16-24.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सावन के पहले सोमवार को दिल्ली-NCR के लोगों को मौसम ने राहत दी। रविवार रात और सोमवार सुबह नोएडा सहित पूरे क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश देखने को मिली। इस मानसूनी बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत दी है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली में कहां कितनी बारिश हुई?
रविवार शाम 5:30 बजे तक मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में औसतन चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। विभिन्न केंद्रों पर हुई वर्षा:
लोधी रोड: 8.1 मिमीतापमान में गिरावट, मौसम हुआ सुहावना
रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम होकर 34.8°C दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री कम होकर 25.1°C रहा। हवा में नमी का न्यूनतम स्तर 67% रिकॉर्ड किया गया, जिससे हल्की उमस भी बनी रही। सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, और मौसम विभाग ने हल्की वर्षा की भविष्यवाणी की है।