/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/vivek-new-2025-07-14-07-38-05.jpeg)
लखनऊ में रविवार को जमकर बारिश हुई। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में मानसूनी बारिश का क्रम जारी रहने से गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली है। रविवार को अलग-अलग समय पर लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। यह सिलसिला देर रात और सोमवार तड़के सुबह तक जारी रहा। इससे मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच धूप भी निकलती रहेगी। मौसम सुहाना बना रहेगा और गर्मी व उमस से राहत रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में बहुत ज्यादा फेरबदल के आसार नहीं हैं।
प्रदेश में ललितपुर में सर्वाधिक बारिश
प्रदेश के मौसम की बात करें तो रविवार को सीतापुर, अलीगढ़, शाहजहांपुर, ललितपुर, चित्रकूट और प्रयागराज में जमकर बारिश हुई। कई जिलों में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पास आ गया है। इसके चलते किनारों को खाली करवाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई तक प्रदेश के अनेक जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौजूदा मानसूनी सीजन में अभी तक बुंदेलखंड और उसके आसपास के जिलों में दो से तीन गुना बारिश दर्ज की गई है, जबकि प्रदेश में सर्वाधिक बारिश की बात करें तो ललितपुर 603.8 मिलीमीटर बारिश के साथ सबसे ऊपर है।
यहां गरजेंगे बादल, चमकेगी बिजली
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 14 जुलाई को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ
lucknow weather update | lucknow weather today | lucknow weather report | lucknow weather conditions | lucknow weather alert | lucknow weather | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi