/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/jA9aA2lrh5UXvKyMWA54.jpg)
दिल्ली में सुबह के वक्त छाई धुंध। फाइल फोटो
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।सख्ती के बावजूद पंजाब-हरियाणा में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली की हवा में प्रदूषण का जहर घुलना शुरू हो गया है। तापमान में गिरावट के साथ ही वायु प्रदूषण धीरे-धीरे बढ़ रहा है। जिस तरह दिवाली पर पटाखों जलाए जाने को लेकर माहौल तैयार किया जा रहा है और सुप्रीम कोर्ट से पटाखों को छुड़ाने पर राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है, ऐसे में पटाखे छुड़ाए जाने से प्रदूषण की समस्या आगे चलकर और गंभीर हो सकती हैय़
मध्य श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण
भारत मौसम विज्ञान विभाग( आईएमडी) के अनुसारदिल्ली में तापमान में गिरावट के बीच वायु प्रदूषण धीरे-धीरे बढ़ रहा है। दिल्ली में रविवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया
भारत मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम था। शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 79 प्रतिशत दर्ज की गई।
आईएमडी ने सोमवार के लिए आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। : air pollution in delhi | air pollution delhi | delhi weather news | delhi weather today | Delhi weather update