Advertisment

Bank Builder Fraud : घर खरीदारों से धोखाधड़ी में नामी बिल्डरों के खिलाफ के ईडी ने दर्ज किए 22 मामले

दिल्ली-एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम,फरीदाबाद में अपना घर खरीदना हरेक किसी का सपना होता है, लेकिन कदम-कदम पर आपको धोखाधड़ी, जालसाजी और बेईमानी का भी सामना करना पड़ता है।

author-image
Mukesh Pandit
bilder bank froud
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली-एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम,फरीदाबाद में अपना घर खरीदना हरेक किसी का सपना होता है, लेकिन कदम-कदम पर आपको धोखाधड़ी, जालसाजी और बेईमानी का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में प्रापर्टी खरीदना भी कम चैलेंजिंग नहीं है। खासतौर पर इन क्षेत्रों में बिल्डरों और बैंकों का एक नेक्सेस तैयार हो गया है, जो मकान का सपना देखने वालों का जाल में फंसाता है और पैसे की लूट करता है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऐसे ही धोखाधड़ी के 22 मामलों को पता लगाकर मामला दर्ज किया है। इनमें अधिकांश दिल्ली-एनसीआर के नामी बिल्डर और प्रोमोटर शामिल हैं।

धनशोधन कानून के तहत 22 मामले दर्ज

जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में घर खरीदने वालों के साथ धोखाधड़ी के मामले में बिल्डर और बैंकों के बीच गठजोड़ की जांच के लिए धनशोधन कानून के तहत 22 मामले दर्ज किए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमएलए के तहत 22 मामले दर्ज किए हैं, जो कि केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जुलाई के अंत में दर्ज की गई प्राथमिकियों से जुड़े हैं। 

जब्त होंगी आरोपियों द्वारा बनाई गई अवैध संपत्तियां 

सूत्रों ने बताया कि ईडी बिल्डर, बैंकों और अन्य द्वारा की गई कथित धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और धनशोधन की जांच करेगा तथा आरोपियों द्वारा बनाई गई अवैध संपत्तियों को जब्त करेगा। सीबीआई ने अलग-अलग प्राथमिकी में जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड, जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड, अजनारा इंडिया लिमिटेड, वाटिका लिमिटेड, जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड, सुपरटेक और आइडिया बिल्डर्स को नामजद किया था। सीबीआई की आर्थिक अपराध इकाई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में भारतीय स्टेट बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, पीरामल फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड जैसे बैंक और वित्तीय संस्थानों के नाम भी शामिल हैं। ED cases builders NCR | CBI chargesheet | CBI Raid | CBI raids | CBI investigation | bank builder fraud 

CBI Raid CBI raids CBI chargesheet CBI investigation ED cases builders NCR bank builder fraud
Advertisment
Advertisment