/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/befunky-collage-2-2025-07-29-11-27-46.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश के कारण सड़कें पानी में डूबी नजर आईं। जलभराव की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक धीमा हो गया है और लोगों को ऑफिस जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सड़कों पर हुआ जलभराव
दिल्ली के बुराड़ी, पटेल नगर, आईटीओ, धौला कुआं, नरैना, जंगपुरा, रोहिणी और विजय चौक जैसे इलाकों में तेज बारिश के चलते सड़कें लबालब हो गई हैं। जलभराव की स्थिति इतनी गंभीर है कि कई जगह सड़कों के गड्ढे पानी में छिप गए, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और बताया है कि आज दोपहर तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।
#WATCH | Delhi | Waterlogged Zakhira underpass causes inconvenience to commuters after the city received heavy rainfall today pic.twitter.com/YpuZ2jCt2E
— ANI (@ANI) July 29, 2025
दफ्तर जाने वालों के लिए बड़ी चुनौती
बारिश के कारण दिल्ली के पॉश इलाकों से लेकर आम कॉलोनियों तक सड़कें जलमग्न हो गई हैं। ट्रैफिक जाम की वजह से सुबह का समय दफ्तर जाने वालों के लिए चुनौती बन गया है। हालांकि, इस बारिश ने दिल्लीवासियों को कुछ राहत भी दी है। गर्मी और प्रदूषण में कमी आई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह 9 बजे दिल्ली का AQI संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई, और दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा कम है। अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। delhi ncr rain
Advertisment