/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/zmebo3aSCt4pz5OqbXCe.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हेरोइन तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग 592ग्राम हेरोइन और 3 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी बरेली से हेरोइन लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे और इस नेटवर्क के जरिए राजधानी में नशे का जाल फैलाया जा रहा था। NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के बापरोला निवासी सुशील अरोड़ा उर्फ विक्की और उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी शक्ति उर्फ वासी के रूप में हुई है। डीसीपी (क्राइम) संजीव कुमार यादव ने बताया कि 31 जुलाई को एक गुप्त सूचना के आधार पर जय विहार, बापरोला में स्थित एक किराए के मकान पर छापेमारी की गई। इस छापे के दौरान सुशील को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 292 ग्राम हेरोइन और 3 लाख रुपये नकद बरामद हुए। हैरानी की बात यह है कि सुशील के पास बापरोला में अपना खुद का मकान होने के बावजूद वह किराए के मकान में रह रहा था, ताकि शक न हो और उसकी गतिविधियों पर किसी की नजर न पड़े।
एक आरोपी डकैती के मामले में जा चुका है जेल
पूछताछ में सामने आया कि सुशील पहले डकैती के एक मामले में जेल जा चुका है और वहीं उसकी मुलाकात अन्य ड्रग तस्करों से हुई थी। जेल में ही उसे आसान कमाई का लालच देकर ड्रग तस्करी के धंधे में धकेला गया। सुशील की निशानदेही पर 2 अगस्त को पुलिस ने उसके सहयोगी शक्ति को बरेली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। शक्ति के पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, शक्ति स्कूल ड्रॉपआउट है और पहले अपने पिता की इस्त्री दुकान पर काम करता था, लेकिन गलत संगत में पड़कर अपराध के रास्ते पर चल पड़ा।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया
फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी गिरोह के तार और किन-किन राज्यों या अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। यह गिरफ्तारी नशे के कारोबार के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।