/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/sbk-singh-2025-08-23-21-12-20.jpg)
SBK Singh
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए आईपीएस एसबीके सिंह को तिहाड़ जेल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। दिल्ली सीपी के पद पर वह सिर्फ 30 दिन ही रह सके। सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की घटना के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया था, और उनके स्थान पर डीजी तिहाड़ सतीश गोलछा को सीपी का पदभार सौंपा गया था।
1988 बैच के सबसे
वर्ष 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह अरुणाचल प्रदेश–गोवा–मिजोरम–उत्तराखंड–दिल्ली कैडर के हैं और देश के 1988 बैच के सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं। वे दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद से पहले दिल्ली गृह रक्षक संगठन (Home Guards) के महानिदेशक के पद पर तैनात रहे थे। और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में इनकी भूमिका सराहनीय रही है। इतना ही नहीं पुलिस महकमे में इनकी छवि एक अनुशासित, दूरदर्शी व प्रशासनिक क्षमता वाले अधिकारी के रूप रही है।
सेवानिवृत्ति में बचे हैं कुछ महीने
सरकार ने लंबे अनुभव, ईमानदारी के मजबूत रिकॉर्ड को देखते हुए एसबीके सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी है। एसबीके सिंह की सेवा सेवानिवृत्ति की तिथि जनवरी 2026 है। ऐसे में वे कुछ महीनों के लिए तिहाड़ के डीजी पर रह चुके हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में उनका अब तक का सबसे संक्षिप्त कार्यकाल रहा है। delhi | delhi news in hindi | delhi news | trending Delhi news | Delhi news today | SBK Singh Appointed Tihar DG