Advertisment

प्रेम संबंध के संदेह में नींद की गोलियां, खरपतवारनाशक खिलाकर पत्नी की हत्या कर शव दफनाया

दक्षिणी दिल्ली में घरों में रंग-रोगन का काम करने वाले एक व्यक्ति ने बेवफाई का शक होने पर नींद की गोलियों के साथ खरपतवारनाश्क (जहरीला पदार्थ) खिलाकर अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी, जिसके बाद उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया।

author-image
Mukesh Pandit
crime Scene in Jharkhand
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।क्षिणी दिल्ली में घरों में रंग-रोगन का काम करने वाले एक व्यक्ति ने बेवफाई का शक होने पर नींद की गोलियों के साथ खरपतवारनाश्क (जहरीला पदार्थ) खिलाकर अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी, जिसके बाद उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस ने इस संबंध में महिला के पति को गिफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

शव को 11दिन बाद खोदकर निकाला

महिला का शव उसे दफनाए जाने के 11 दिन बाद 15 अगस्त को खोदकर निकाला गया। महिला की पहचान पुलिस ने साझा नहीं की है। पुलिस ने बताया कि दंपति अलग हो गए थे लेकिन एक ही इलाके में रहते थे। महरौली निवासी पति शबाब अली (47) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके दो सहयोगियों- बिहार के अररिया निवासी तनवीर खान (25) तथा चंदनहल्ला निवासी इलेक्ट्रीशियन शाहरुख खान (28) को शव को दफनाने में कथित तौर पर मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। तनवीर, घरों में रंग-रोगन का काम करता है। यहां एक अधिकारी ने बताया कि चौथे साथी की तलाश जारी है। 

दिल्ली में हत्या केमामले बढ़े

राजधानी दिल्ली में हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले तीनमाह के दौरान लग 35 लोगों की अलग-अलग कारणों से हत्या कर दी गई। निजामुद्दीन इलाके में इसी माह अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की पड़ोसियों ने पार्किंग विवाद को लेकर निर्मम हत्याकर दी थी। इससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।  : Delhi crime news | Delhi crime update | Crime | crimenews | crime news 

crime news Crime Delhi crime news Delhi crime update crimenews
Advertisment
Advertisment