Advertisment

व्यस्त हूं, पूछताछ के लिए नहीं आ सकता, जानें Manish Sisodia ने ACB को भेजा क्या जवाब?

दिल्ली स्कूल निर्माण घोटाले में ACB की पूछताछ से मनीष सिसोदिया गैरहाजिर रहे। उन्होंने खुद को व्यस्त बताकर पेश होने से इनकार किया। सत्येंद्र जैन से पूछताछ हो चुकी है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Manish Sisodia

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली सरकार के स्कूल निर्माण घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए गए आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को पेश नहीं हुए। सिसोदिया ने ACB को जवाब भेजकर खुद को व्यस्त बताते हुए उपस्थित होने में असमर्थता जताई। इससे पहले एसीबी ने आम आदमी पार्टी के दो नेताओं,  मनीष सिसोदिया और पूर्व लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन, को दिल्ली स्कूलों में कक्षा निर्माण के कथित घोटाले को लेकर पूछताछ के लिए तलब किया था। सत्येंद्र जैन शुक्रवार को ACB के समक्ष पेश हुए थे और उनसे पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई थी।

Advertisment

अगले सप्ताह फिर तलब करेगी एसीबी

एंटी करप्शन के सूत्रों के अनुसार, मनीष सिसोदिया के वकील ने एजेंसी को सूचित किया है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री बिजी हैं, पहले से उनके कार्यक्रम निर्धारित हैं, इसलिए वे पूछताछ के लिए उपस्थित होने में असमर्थ हैं। मनीष सिसोदिया का जवाब प्राप्त होने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूछताछ के लिए नई तारीख तय करने और नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि एसीबी अगले सप्ताह ही मनीष सिसोदिया को तलब करेगी।

जानिए क्या है पूरा मामला 

Advertisment
बता दें कि ACB ने 30 अप्रैल को दिल्ली सरकार के स्कूलों में हुए निर्माण में किए गए घोटाले क‌े मामले में एफआईआर दर्ज की थी। आरोप है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्ध-स्थायी ढांचों के निर्माण में लगभग ₹2,000 करोड़ की वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। मनीष सिसोदिया इससे पहले कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में भी जेल में रह चुके हैं और वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं। दिल्ली में 'आप' की लोकसभा चुनाव में हार के बाद सिसोदिया अब पंजाब में पार्टी संगठन को मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं।
Advertisment
Advertisment