Advertisment

नवरात्र में बंद रहें मीट की दुकानें ! BJP MLA रविंदर सिंह नेगी का फरमान, पीएम छू चुके हैं इनके पांव

रविंदर सिंह नेगी ने आगामी नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की मांग की है। रविंदर सिंह नेगी ने इस संबंध में डीएम और एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखा है।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
ravinder singh negi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। वे लगातार सक्रिय हैं और नए-नए मुद्दे उठा रहे हैं। अब रविंदर सिंह नेगी ने आगामी नवरात्र के दौरान मीट की दुकानें बंद करने का ऐलान किया है। रविंदर सिंह नेगी ने इस संबंध में डीएम और एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखा है।

पटपड़गंज में बंद रखेंगे मीट की दुकानें

दिल्ली (Delhi) के पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि नवरात्र साल में दो बार आती है, मैं सभी व्यापारियों से मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने का अनुरोध करता हूं। रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि भले ही यह निर्देश पूरी दिल्ली में लागू न हो, लेकिन वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में दुकानें बंद रखने की कोशिश करेंगे। एक सवाल का जवाब देते हुए नेगी ने कहा कि''वैसे भी ये ईद मीठी ईद है, ऐसे में सभी से कहना चाहूंगा कि मीठा खाओ, मीट खाने को किसने कहा है?"

Advertisment

"नवरात्रि में मीट की दुकान नहीं खोली जानी चाहिए"

भाजपा (bjp) विधायक रविंदर नेगी ने कहा, “मैंने अपने क्षेत्र में मंदिरों के सामने मंगलवार को खुली रहने वाली मीट की दुकानों के लिए एक अभियान चलाया था और अब दुकानें मंगलवार को बंद रहती हैं। नवरात्रि साल में दो बार आती है। मैं सभी व्यापारियों से मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने का अनुरोध करता हूं। यह एक अनुरोध है कि नवरात्रि पर कोई भी मीट की दुकान नहीं खोली जानी चाहिए, खासकर मंदिरों के सामने।”

Advertisment

मंदिर तोड़ने से रोका

विधायक रविंदर सिंह नेगी अपने विधानसभा क्षेत्र में खासा सक्रिय नजर आ रहे हैं। इससे पहले वे मयूर विहार इलाके में मंदिरों को तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन करने की वजह से सुर्खियों में आए थे। डीडीए की की टीम मयूर विहार में तीन मंदिरों ( (अमरनाथ मंदिर, कालीबाड़ी मंदिर और बद्रीनाथ मंदिर) को तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची थी। विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध जताया। मामला सीएम तक पहुंचा और डीडीए की टीम को लौटना पड़ा। 

bjp bjp delhi delhi
Advertisment
Advertisment