/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/dWnv1M0VEkYF0gKGB40L.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Delhi Encounter News: राजधानी के नरेला इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार ये दोनों बदमाश हाल ही में हरियाणा के रोहतक में एक हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये आरोपी दिल्ली में छिपे हुए हैं। स्पेशल सेल ने नरेला क्षेत्र में जाल बिछाया और आरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन दोनों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों के पैरों में गोली मारी।
घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती
Delhi Police Action: घायल बदमाशों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क और हत्या की साजिश के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)