/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/M4g5THAFmXXzIjNehppw.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में मद्रासी कैंप में रविवार को झुग्गियों पर चले बुल्डोजर पर राजनीति गर्म हो गई है। दिल्ली विधानसभा में विरोधी दल आम आदमी पार्टी (आप) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को आड़े हाथ लिया है। आप ने कहा है कि अगले ही दिन सीएम अपने वादे से मुकर गई। सोमवार को वजीरपुर में बुल्डोजर चलाकर रेलवे ट्रैक के समीप बनी कई झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया।
सीएम ने एक दिन पहले झुग्गियां नहीं गिराने का वादा किया था
दिल्ली में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर 31 मई को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि दिल्ली में एक भी झुग्गी टूटने नहीं दी जाएगी। आप के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगले ही दिन 1 जून को मद्रासी कैंप की सभी झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया गया। 800 झुग्गियों को दर्जनों बुल्डोजरों ने ध्वस्त कर दिया।
चुनाव में भाजपा ने जहां झुग्गी वहां मकान कार्ड बांटा था
पूर्व मंत्री भारद्वाज ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने 'जहां झुग्गी वहां मकान' का कार्ड बांटा था। भाजपा में अगर हिम्मत थी तो उसके प्रत्याशी कहते कि यदि हम सत्ता में आए तो सारी की सारी झुग्गियों को उजाड़ देंगे। तब उन्होंने यह नहीं कहा, लेकिन मकान तो देना दूर अब झुग्गी ही उजाड़ रहे हैं।
सबसे गरीब के साथ धोखा, भाजपा मेहनतकश से भी गरीब निकली
भारद्वाज ने कहा, 'दिल्ली के सबसे गरीब आदमी जो बड़ी मुश्किल से अपना घर चलाते हैं, उसके साथ भी आपने चीट किया। उसे धोखा दिया। झुग्गियों में रहने वाले सबसे गरीब आदमी से भी गरीब तो भाजपा निकली। जो मेहनत मजदूरी कर अपना घर चलाता है उसके साथ भी भाजपा ने चीट किया।'
चुनाव से पहले झुग्गी रात्रि प्रवास चलाया, वहां कैरम बोर्ड खेला था
चुनाव से छह महीने पहले इन लोगों ने नौटंकियां करनी शुरू की। 'झुग्गी रात्रि प्रवास' चलाया जिसके तहत उसके नेता वीरेंद्र सचदेवा झुग्गियों में जाकर वहां के बच्चों के साथ कैरम बोर्ड खेलते थे। कोई मजीरे बजा रहा था, कोई जागरण कर रहा था। कोई खाना खा रहा था। कोई वहां पर सो रहा था।
वादा किया था तो उजाडि़ए नहीं, फ्लैट दीजिए
बड़े-बड़े अंग्रेजी अखबरों ने खूब फोटो छापे। भाजपा नेता झुग्गी वालों से एक ही वादा कर रहे थे, जहां झुग्गी वहां मकान। आप झुग्गी हटाना चाहते हैं तो हटाइए, लेकिन उनको वहीं अच्छा फ्लैट दे दीजिए।
केजरीवाल ने चुनाव से पहले किया था सचेत
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झुग्गियों में रहने वालों को सचेत करते हुए कहा था कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो ये लोग छह महीने में आपकी झुग्गियां गिरा देंगे। केजरीवाल ने मुंबई में सबसे बड़ी स्लम बस्ती धारावी का उदाहरण दिया था।