Advertisment

Delhi: साकेत कोर्ट के लॉकअप में हत्या से मचा हड़कंप, दो कैदियों ने तीसरे को उतारा मौत के घाट

दिल्ली के साकेत कोर्ट के लॉकअप में मारपीट की घटना हुई। कैदियों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तीनों कैदी कोर्ट में सुनवाई के लिए आये थे। 

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
District court Saket

सांकेतिक तस्वीर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क दिल्ली से बड़ी खबर सामने आयी है। दिल्ली के साकेत कोर्ट के लॉकअप में कैदियों के बीच मारपीट की घटना हुई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो कैदियों ने एक अन्य कैदी की हत्या कर दी। तीनों कैदी कोर्ट में सुनवाई के लिए आये थे। 

लॉकअप के अंदर हत्या

साकेत कोर्ट लॉकअप के अंदर दो कैदियों ने मिलकर अमन नामक कैदी की हत्या कर दी। वे दोनों तिहाड़ जेल नंबर 8 में बंद थे और उन्हें अदालती कार्यवाही के लिए साकेत कोर्ट लाया गया था। तीनों को एक ही लॉकअप में बंद किया गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। हिंसक झड़प में अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया,  जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

क्यों की हत्या? 

साकेत कोर्ट लॉकअप में जितेन्द्र और जयदेव ने अमन नामक कैदी की हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, जितेन्द्र और अमन के बीच मारपीट की एक घटना के कारण पुरानी दुश्मनी थी, जो 2024 में हुई थी, जब वे दोनों जेल से बाहर थे। गुरुवार को साकेत कोर्ट में सुनवाई के लिए उन्हें साकेत कोर्ट लाया गया था और लॉकअप में रखा गया था। इस दौरान जितेंद्र और जयदेव ने मौका पाकर अमन को मौत के घाट उतार दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। delhi news 

delhi news
Advertisment
Advertisment