/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/befunky-collage-85-2025-08-20-11-40-00.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: सीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार को उस समय हमला हुआ जब वे अपने आवास पर आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुन रही थीं। इस दौरान एक शख्स ने उनके पास पहुंचकर पहले कुछ कागज़ सौंपे और फिर कथित रूप से उन पर हाथ उठाया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर आरोपी को काबू में लिया और उसे सिविल लाइंस थाना ले जाया गया। मुख्यमंत्री आवास के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब सीएम लोगों से आमने-सामने संवाद कर रही थीं। आरोपी की पहचान राजेश भाई खिमजी सकरिया के रूप में हुई है, जो राजकोट (गुजरात) का निवासी है और उसकी उम्र 41 वर्ष बताई गई है। पुलिस उसकी मंशा और मानसिक स्थिति की जांच कर रही है। साथ ही गुजरात पुलिस से संपर्क कर उसके विवरण की पुष्टि की जा रही है।
हमले के दौरान चोटिल हुईं सीएम
घटना के बाद राजनीतिक हलकों में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने दावा किया कि आरोपी ने पहले कुछ दस्तावेज दिए और फिर सीएम को थप्पड़ मार दिया। हालांकि, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस दावे को खारिज किया। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान एक व्यक्ति ने सीएम की ओर हाथ बढ़ाया और हाथ खींचने की कोशिश की, जिससे हल्की धक्का-मुक्की हुई और सीएम का सिर टेबल के कोने से टकरा गया और उनको चोट लग गई। थप्पड़ या पत्थर मारने जैसी कोई बात नहीं है। सचदेवा ने कहा कि सीएम की हालत स्थिर है, उन्हें चिकित्सकीय देखभाल मिल चुकी है और उन्होंने कहा है कि वह अपने दायित्वों से पीछे नहीं हटेंगी।