/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/delhi-news-2025-07-30-15-21-57.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली के टैगोर इलाके में सोमवार, 28 जुलाई की शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जहां चलती स्कूटी पर बिजली का खंभा अचानक से आ गिरा। हालांकि महिला की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को खंभे से बचाकर निकाला। दरअसल, वेस्ट दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में बारिश के बाद सड़क किनारे लगे दो बिजली के खंभे अचानक एक स्कूटी सवार महिला पर गिर पड़े। ये दोनों खंभे आपस में जुड़े हुए थे और तेज बारिश के बाद गिर गए। गनीमत रही कि महिला की जान बच गई। उसे हल्की चोटें आईं और स्थानीय लोगों ने तुरंत उसकी मदद की।
दिल दहला देगा दिल्ली का ये वीडियो, बाल बाल बची स्कूटी सवार महिला#delhi#DelhiRains#DelhiNCRpic.twitter.com/ess559pPTe
— Zaheen Raza (@RazaZaheen) July 29, 2025
सीट पर गिरा बिजली का खंभा, बड़ा हादसा टला
सोमवार, 28 जुलाई की शाम करीब 5:30 बजे वेस्ट दिल्ली के टैगोर गार्डन स्थित ए डी ब्लॉक में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बारिश के बाद सड़क किनारे लगे दो बिजली के खंभे अचानक टूटकर सड़क पर आ गिरे। उसी समय एक महिला स्कूटी पर वहां से गुजर रही थी और उनमें से एक खंभा उसकी स्कूटी की पिछली सीट पर आ गिरा।
स्कूटी सवार महिला बाल-बाल बची
घटना के वक्त सड़क पर काफी आवाजाही थी, लेकिन खंभे की चपेट में सिर्फ वही महिला आई। गनीमत रही कि खंभे गिरने के बावजूद बिजली के तारों में करंट नहीं था, वरना हादसा गंभीर हो सकता था। महिला फिजियोथेरेपिस्ट बताई जा रही है और उसे मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला की मदद की।
लोगों ने जताई चिंता
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे कई पुराने और जर्जर खंभे इलाके में लगे हुए हैं, जो कभी भी हादसे की वजह बन सकते हैं। उनका कहना है कि गिरा हुआ खंभा भी सालों पुराना था और पहले से झुका हुआ था। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक खंभों को जल्द बदला जाए। इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो पूरे घटनाक्रम को दिखाता है और देखकर हैरानी होती है कि महिला किस तरह बाल-बाल बची।