/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/yamuna-bank-dipo-2025-08-19-08-05-09.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।यमुना बैंक मेट्रो डिपो में स्पेन के दो नागरिकों ने कथित तौर पर अनधिकृत प्रवेश किया और मेट्रो कोच तथा दीवारों पर आपत्तिजनक भित्तिचित्र बनाकर उन्हें खराब कर दिया। अधिकारी ने बताया कि यह घटना 24 जुलाई को उस दौरान सामने आई जब मेट्रो कर्मियों ने डिपो की दीवारों और मेट्रो कोच पर पेंट किए गए आपत्तिजनक भित्तिचित्र देखे थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा आरोप है कि दोनों आरोपी 23 और 24 जुलाई की दरमियानी रात को रस्सी की मदद से डिपो की 15 फुट ऊंची दीवार फांदकर प्रतिबंधित परिसर में चुपके से घुस गए और वहां पांच घंटे तक रुके रहे।
दीवारों पर स्प्रे पेंट से आपत्तिजनक चित्र बनाए
इस दौरान उन्होंने वहां खड़ी मेट्रो के कोच और डिपो की दीवारों पर स्प्रे पेंट से आपत्तिजनक चित्र बना दिए। इसके बाद वे पहाड़गंज स्थित एक होटल में गए, जहां वे ठहरे हुए थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान स्पेन के नागरिकों के रूप में हुई है, जो 25 जुलाई को स्पेन के लिए रवाना हो चुके हैं। अब उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया
जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने सिम कार्ड लेने के लिए कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था। यह भी सामने आया कि घटना के समय डिपो में कई सीसीटीवी कैमरे ठीक से काम नहीं कर रहे थे। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने के समय क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल नंबरों को ट्रैक किया, जिससे पता चला कि घटना के दौरान दो भारतीय और दो विदेशी नंबर सक्रिय थे। जांच में यह भी सामने आया कि घटना के बाद आरोपी गोल मार्केट भी गए थे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रवक्ता ने बताया कि वे जारी जांच में पुलिस अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहे हैं। इस बीच, यमुना बैंक मेट्रो थाना में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है
सुंदर नगरी में रिश्तेदार ने चाकू मारकर व्यक्ति की हत्या कर दी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में सोमवार शाम 48 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उस व्यक्ति ने आरोपी की बहन को किसी मामूली बात पर डांटा था और बहन की डांट का बदला लेने के लिए आरोपी ने यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, नंद नगरी थाने में शाम करीब सात बजकर 51 मिनट पर घटना की सूचना मिली। यहां एक अधिकारी ने बताया कि घायल को उसके परिवार वाले जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Yamuna Bank metro graffiti | delhi metro timing | Delhi Metro Incident | delhi metro facility | delhi metro not present in content