Advertisment

दिल्ली में MCD की एंबुलेंस से ‘dog lover’ ने कुत्तों को छुड़ाया, वीडियो वायरल"

दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक स्कूटर से आया और MCD की पशु एंबुलेंस का दरवाजा खोलकर दो कुत्तों को बाहर निकालकर आज़ाद कर दिया, जिनमें से कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के लिए ले जाया जा रहा था

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (80)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक नगर निगम की एनिमल एंबुलेंस से कुत्तों को छुड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया गया कि यह गाड़ी कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के लिए ले जा रही थी। लेकिन युवक ने अचानक एनिमल एंबुलेंस दरवाजे खोल दिए और कुत्तों को आजाद कर भाग निकला। एमसीडी कुत्तों को नसबंदी के लिए ले जा रही थी, लेकिन यह डॉग‑लवर उन्हें छुड़ा ले गया। देश में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के पीछे ऐसे लोग ही जिम्मेदार हैं। ये लोग किसी का काम नहीं होने देते और बेवजह दखल देते रहते हैं।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं अलग-अलग नजर

एनिमल एंबुलेंस से कुत्‍तों को आजाद करने वाले वीडियों पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं एक यूजर का कहना था कि यह सब सरकार और जनता के बीच भरोसे की कमी की वजह से होता है। कई एसीबी केंद्र बंद या बदहाल हैं,और जानवरों के साथ गलत बर्ताव होता है, इसलिए भले ही कुत्तों को सही कारण से कहीं ले जाया जा रहा हो,कोई भरोसा नहीं कर सकता। इसके अलावा कई लोगों ने इसे जानवरों के प्रति इंसानियत बताया तो कई इसे गैर कानूनी बता रहे हैंं।

कई यूजर भड़के भी

स्कूटर का नंबर देखकर इस युवक को पकड़ना मुश्किल नहीं है। इसे सजा के तौर पर 10 आवारा कुत्ते इसके घर भेज देने चाहिए, ताकि इसे समझ आए कि इतने कुत्तों के साथ रहना कितना मुश्किल होता है। सामाजिक मीडिया पर यह मुद्दा पुरस्कार और समर्थन दोनों मिला  कुछ लोग युवक को ‘डॉग लवर’ कहकर सही ठहरा रहे हैं, तो कई लोग उसे गैर‑जिम्मेदार भी बता रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह के कदम से न सिर्फ आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण करना मुश्किल होगा, बल्कि सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया है यह आदेश 

बतादें सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों और MCD की एबीसी  नीतियों को ध्यान में रखते हुए, निम्नलिखित बिंदु इस मुद्दे को समझने में सहायक हैंसुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को आठ सप्ताह में हटवा कर शेल्टर में रखने और फिर उन्हें वापस न छोड़ने का आदेश दिया है।MCD ने कोर्स जारी रखा हुआ है और कथित रूप से 150 कुत्तों को 12 ज़ोन में पकड़ा है; इसके अलावा नए शेल्टर बनाने और माइक्रोचिपिंग जैसी योजनाएं भी बताई जा रही हैं

Viral Video delhi social media dog rescue India
Advertisment
Advertisment