Advertisment

हरियाणा, देहरादून या नोएडा जाने वालों को  दिल्‍ली से गुजरना नहीं पड़ेगा

दिल्‍ली में भीड़भाड़ बढ़ने से वाहन ही नहीं पैदल चलने वाले भी परेशान है। वाहनों की संख्‍या बढ़ने और वैकल्पिक मार्ग नहीं होने से पश्चिम या उत्‍तर के राज्‍यों को जाने वाले वाहनों के लिए दिल्‍ली से गुजरने की बाध्‍यता है। 

author-image
Narendra Aniket
rekha gupta and nitin gadkari
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। दिल्‍ली की सीएम रेखा गुप्‍ता दिल्‍ली में भीड़भाड़ कम करने और यातायात सुचारू बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने जा रही हैं। आने वाले दिनों में दिल्‍ली से गुजरे बिना ही लोग हरियाणा, देहरादून और नोएडा की यात्रा कर सकेंगे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इसके लिए 24000 करोड़ की परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। परियोजनाओं की डीपीआर तैयार कर ली गई हैं।

Advertisment

गडकरी की अध्‍यक्षता में उच्‍चस्‍तरीय बैठक

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्‍यक्षता में एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक हुई। बैठक में उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना, केंद्रीय राज्‍य मंत्री हर्ष मल्‍होत्रा, दिल्‍ली सरकार के कबीना मंत्री, सांसद रामवीर सिंह विधूरी और मनोज तिवारी एवं अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 मुख्‍यमंत्री गुप्‍ता ने दी परियोजनाओं की जानकारी

Advertisment

बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने विगत वर्षों में राष्‍ट्रीय राजधानी को 1.25 लाख करोड़ रुपये की विभिन्‍न सड़क परियोजनाएं दी हैं। उन्‍होंने कहा कि परियोजनाएं दिल्‍ली और हरियाणा के बीच यातायात सुगम बनाने के लिए महत्‍वपूर्ण साबित होंगी। दिल्‍ली में भीड़भाड़ कम करने और यातायात सुचारू बनाने के लिए 2400 रुपये की परियोजनाएं लागू की जाएंगी। इसके लिए विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट बना ली गई हैं। दिल्‍ली में वर्तमान में 35000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। 64000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं।

कहां क्‍या बनेगा जिससे दिल्‍ली में आने की बाध्‍यता खत्‍म हो जाएगी

आगामी परियोजनाओं में शिव मूर्ति से नेल्‍सन मंडेला रोड तक करीब सात किलोमीटर लंबे भूमिगत पास का निर्माण भी शामिल है। इसके अलावा आईएनए से हवाई अड्डे तक एक एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जाएगा। बाद में यह रोड फरीदाबाद और गुरुग्राम से जुड़ेगा। शहरी विस्‍तार सड़क (यूईआर)-दो से जुड़ा दिल्‍ली को कटरा और अमृतसर से जोड़ने वाला एक हाईवे, यूईआर-दो का दूसरा विस्‍तार अलीपुर को ट्रोनिका सिटी और दिल्‍ली-देहरादून मार्ग से जोड़ेगा। इन नए मार्गों के बन जाने से हरियाणा, देहरादून और नोएडा आने-जाने में किसी बाधा का सामना नहीं करना होगा और दिल्‍ली पर वाहनों का दबाव भी कम हो जाएगा।

Advertisment

प्रदूषण मुक्‍त शहर बनाने में सहायता के लिए पीएम को धन्‍यवाद

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने दिल्‍ली में भीड़भाड़ कम करने और राष्‍ट्रीय राजधानी को प्रदूषण मुक्‍त शहर बनाने में सहायता के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्‍यवाद देना चाहेंगी। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री दिल्‍ली में पूरी हो चुकीं 64000 करोड़ और क्रियान्वित की जा रहीं 35000 करोड़ की परियोजनाओं में बन चुके और निर्माणाधीन बुनियादी ढांचे की जानकारी दी। 

Advertisment
Advertisment