/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/picsart_25-06-30_16-12-11-967-2025-06-30-17-45-17.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएनसंवाददाता । मानसून की बारिश जहां शहरवासियों के लिए राहत लेकर आई है वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए यह एक और परेशानी बन गई है। शहर के प्रमुख चौराहों जैसे राजघाट चौकी, कन्नौजिया, घंटाघर, चौक कोतवाली, खिरनीबाग, बहादुरगंज और जलालनगर में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी बारिश के दौरान किसी छत या शेड की व्यवस्था न होने के कारण पेड़ों या दुकानों के आगे खड़े होने को मजबूर हैं।
ट्रैफिक विभाग ने की थी व्यवस्था की मांग नगर निगम नहीं चेता
सूत्रों के अनुसार ट्रैफिक विभाग ने पहले ही नगर निगम को पत्र भेजकर प्रमुख ट्रैफिक प्वाइंट्स पर शेड या ट्रैफिक बूथ बनवाने का अनुरोध किया था। लेकिन नगर निगम की ओर से न तो इस पर अमल हुआ न ही अब तक कोई अस्थायी समाधान ही नजर आ रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/img-20250630-wa0026-2025-06-30-17-49-03.jpg)
जवान बोले– बारिश में ड्यूटी करना बना चुनौती
एक ट्रैफिक सिपाही ने नाम न छापने की शर्त पर बताया बारिश में रुकने के लिए कहीं जगह नहीं है। कभी पेड़ के नीचे तो कभी दुकानों के पास खड़े होना पड़ता है। कई बार लोग भी टोकते हैं लेकिन मजबूरी है।
इस संबंध में यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने बताया कि सभी ट्रैफिक सिपाहियों को रेनकोट दिए गए हैं लेकिन शेड निर्माण को लेकर नगर निगम को प्रस्ताव भेजा गया था। कुछ पॉइंट्स पर फिलहाल अस्थायी व्यवस्था की जा रही है मगर स्थायी समाधान ज़रूरी है। जब ट्रैफिक विभाग पहले ही नगर निगम को पत्र भेजकर शेड निर्माण की मांग कर चुका है तब भी ज़मीनी स्तर पर कोई बदलाव न आना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है। राजघाट से लेकर बहादुरगंज तक ट्रैफिक सिपाही बारिश में भीगते हुए ड्यूटी कर रहे हैं। सवाल ये है कि आखिर नगर निगम कब जागेगा?
यह भी पढ़ें:
विद्यालय से लेकर गौशाला तक, ADM प्रशासन ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण
शाहजहांपुर में दैवीय आपदाओं पर चिंता, समिति ने दिए एक्शन प्लान बनाने के आदेश
खंड शिक्षा अधिकारी पर दो शिक्षिकाओं ने लगाए गंभीर आरोप, मामला महिला आयोग पहुंचा