Shahjahanpur News: बारिश में भीगने को मजबूर ट्रैफिक सिपाही, छत की नहीं कोई स्थायी व्यवस्था
शाहजहांपुर के चौराहों पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी बारिश में भीगने को मजबूर हैं। विभागीय इंतज़ाम न होने के कारण सिपाही दुकानों की छत या पेड़ों के नीचे खड़े होकर ड्यूटी करते हैं।
शाहजहांपुर वाईबीएनसंवाददाता । मानसून की बारिश जहां शहरवासियों के लिए राहत लेकर आई है वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए यह एक और परेशानी बन गई है। शहर के प्रमुख चौराहों जैसे राजघाट चौकी, कन्नौजिया, घंटाघर, चौक कोतवाली, खिरनीबाग, बहादुरगंज और जलालनगर में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी बारिश के दौरान किसी छत या शेड की व्यवस्था न होने के कारण पेड़ों या दुकानों के आगे खड़े होने को मजबूर हैं।
Advertisment
ट्रैफिक विभाग ने की थी व्यवस्था की मांग नगर निगम नहीं चेता
सूत्रों के अनुसार ट्रैफिक विभाग ने पहले ही नगर निगम को पत्र भेजकर प्रमुख ट्रैफिक प्वाइंट्स पर शेड या ट्रैफिक बूथ बनवाने का अनुरोध किया था। लेकिन नगर निगम की ओर से न तो इस पर अमल हुआ न ही अब तक कोई अस्थायी समाधान ही नजर आ रहा है।
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment
जवान बोले– बारिश में ड्यूटी करना बना चुनौती
एक ट्रैफिक सिपाही ने नाम न छापने की शर्त पर बताया बारिश में रुकने के लिए कहीं जगह नहीं है। कभी पेड़ के नीचे तो कभी दुकानों के पास खड़े होना पड़ता है। कई बार लोग भी टोकते हैं लेकिन मजबूरी है।
इस संबंध में यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने बताया कि सभी ट्रैफिक सिपाहियों को रेनकोट दिए गए हैं लेकिन शेड निर्माण को लेकर नगर निगम को प्रस्ताव भेजा गया था। कुछ पॉइंट्स पर फिलहाल अस्थायी व्यवस्था की जा रही है मगर स्थायी समाधान ज़रूरी है। जब ट्रैफिक विभाग पहले ही नगर निगम को पत्र भेजकर शेड निर्माण की मांग कर चुका है तब भी ज़मीनी स्तर पर कोई बदलाव न आना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है। राजघाट से लेकर बहादुरगंज तक ट्रैफिक सिपाही बारिश में भीगते हुए ड्यूटी कर रहे हैं। सवाल ये है कि आखिर नगर निगम कब जागेगा?