Advertisment

दिल्ली में U‑Special बसों की री-एंट्री, CM Rekha Gupta ने छात्रों संग गुनगुनाया - ऐ वतन…

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को बड़ी सौगात देते हुए 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें 30 साल बाद लौटी 50 'यू-स्पेशल' बसें भी शामिल हैं। ये बसें अब डीटीसी रेडियो और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage - 2025-08-28T133212.755
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क:  दिल्ली की सड़कों पर 30 साल बाद 'U‑Special' बसों की वापसी हुई है। गुरुवार को सीएम रेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से इसका शुभारंभ किया। यह बसें हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस हैं। कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हम छात्रों को मेट्रो टिकटों पर रियायत देने के लिए काम कर रहे हैं। हम 100 नई बसें शुरू कर रहे हैं, जिनमें डीटीसी रेडियो से लैस उन्नत 'यू' स्पेशल बसें भी शामिल हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले कई सालों से यू-स्पेशल सेवा बंद पड़ी थी। पिछली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सरकारों ने इसे नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही इस सेवा को बहाल करके दिल्ली विश्वविद्यालय में रौनक लौटा दी है। सीएम ने कहा कि यू-स्पेशल के जरिए छात्रों को घर से यूनिवर्सिटी आने-जाने में काफी आसानी होगी।

BeFunky-collage - 2025-08-28T133235.139

सीएम रेखा गुप्‍ता ने छात्रा साथ किया बस में सफर

दिल्ली की सड़कों पर 30 साल बाद 'U‑Special' बसों की वापसी हुई है, जिसे सीएम रेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से शुरू किया। इस खास मौके पर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ उस बस में सफर किया। जहां छात्र गिटार पर "ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे...गाते दिखे तो वहीं सीएम भी उनके साथ गुनगुनाते नजर आईं। इसका का एक वीडियो सीएम रेखा गुप्‍ता ने अपने X अकाउंट पर साझा किया, जिसमें कैप्शन था “कॉलेज, दोस्ती और गिटार…. लौट आई है U‑SPECIAL”। इस सब ने न सिर्फ छात्रों में उत्साह जगाया, बल्कि ‘यू‑स्पेशल’ बस सेवा की पुरानी यादों को भी पुनर्जीवित कर दिया।

BeFunky-collage - 2025-08-28T133250.279

आप और कांग्रेस पर बोला हमला 

Advertisment
सीएम रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि यू-स्पेशल ट्रेन सालों से बंद पड़ी थी। जिसकी न तो आप सरकार ने और न ही कांग्रेस सरकार ने सुध ली। लेकिन भाजपा सरकार ने अपने सीमित कार्यकाल में इस सेवा को फिर से शुरू कर छात्रों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। सीएम ने  इसे दिल्ली विश्वविद्यालय में पुरानी ऊर्जा और गरिमा की वापसी बताया और कहा कि इससे न केवल छात्रों को परिवहन की सुविधा मिलेगी, बल्कि दिल्ली में हरित परिवहन प्रणाली को भी बल मिलेगा।

छात्रों के लिए मेट्रो में रियायत की तैयारी

सीएम रेखा गुप्‍ता  ने संकेत दिया कि सरकार छात्रों को मेट्रो किराए में रियायत देने की दिशा में भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों को सहूलियत देना सरकार की जिम्मेदारी है। हम मेट्रो टिकटों पर छूट को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि पहले की सरकारें यू-टर्न लेने में लगी थीं, जबकि हमारी सरकार छात्रों और जनता की सुविधाओं के लिए आगे बढ़ने पर केंद्रित है।
Advertisment
delhi cm rekha gupta | Delhi University News | Delhi U-Special Bus Service 
Delhi U-Special Bus Service Delhi University News delhi cm rekha gupta
Advertisment
Advertisment