/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/befunky-collage-2025-08-28-13-33-12.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली की सड़कों पर 30 साल बाद 'U‑Special' बसों की वापसी हुई है। गुरुवार को सीएम रेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से इसका शुभारंभ किया। यह बसें हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस हैं। कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हम छात्रों को मेट्रो टिकटों पर रियायत देने के लिए काम कर रहे हैं। हम 100 नई बसें शुरू कर रहे हैं, जिनमें डीटीसी रेडियो से लैस उन्नत 'यू' स्पेशल बसें भी शामिल हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले कई सालों से यू-स्पेशल सेवा बंद पड़ी थी। पिछली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सरकारों ने इसे नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही इस सेवा को बहाल करके दिल्ली विश्वविद्यालय में रौनक लौटा दी है। सीएम ने कहा कि यू-स्पेशल के जरिए छात्रों को घर से यूनिवर्सिटी आने-जाने में काफी आसानी होगी।
सीएम रेखा गुप्ता ने छात्रा साथ किया बस में सफर
दिल्ली की सड़कों पर 30 साल बाद 'U‑Special' बसों की वापसी हुई है, जिसे सीएम रेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से शुरू किया। इस खास मौके पर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ उस बस में सफर किया। जहां छात्र गिटार पर "ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे...गाते दिखे तो वहीं सीएम भी उनके साथ गुनगुनाते नजर आईं। इसका का एक वीडियो सीएम रेखा गुप्ता ने अपने X अकाउंट पर साझा किया, जिसमें कैप्शन था “कॉलेज, दोस्ती और गिटार…. लौट आई है U‑SPECIAL”। इस सब ने न सिर्फ छात्रों में उत्साह जगाया, बल्कि ‘यू‑स्पेशल’ बस सेवा की पुरानी यादों को भी पुनर्जीवित कर दिया।
आप और कांग्रेस पर बोला हमला
कॉलेज, दोस्ती और गिटार….लौट आई है U-SPECIAL@dtchq_delhi#DTC#DTCUSpecialpic.twitter.com/hh9HuDVtxw
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 28, 2025