Advertisment

Weather Forecast: राजधानी में रात में आएगा तूफान, तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश का अलर्ट!

देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। दिल्ली-एनसीआर में भी मानसून की एंट्री से जोरदार बारिश देखने को मिली और गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने बुधवार रात के लिए अलर्ट जारी किया है।

author-image
Pratiksha Parashar
rain  (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क देश के कई हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने लगी है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भी मानसून की पहली बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को सुकून दिया। बिहार, झारखंड और राजस्थान में मानसून पहुंच चुका है, जबकि उत्तर प्रदेश में मानसून के अगले 24 घंटों में प्रवेश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून अब भोपाल, पटना और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। बुधवार रात में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है, आइए जानते हैं। 

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का अलर्ट

दिल्ली और एनसीआर में भी मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक राजधानी का मौसम खुशनुमा बना रहेगा। बुधवार रात को तेज बिजली की गड़गड़ाहट और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसका मतलब है कि लोगों को सतर्क और तैयार रहना चाहिए। दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, रात के समय तेज बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। दिल्ली में वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। सुबह 9 बजे एक्यूआई 80 रहा, जो कि ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

मौसम विभाग ने क्या बताया?

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब राजस्थान के मध्य और उत्तरी हिस्सों की ओर बढ़ चुका है। वहीं, बांग्लादेश के ऊपर बना एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र अब गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर सरक गया है, और इसके आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इन मौसमी गतिविधियों के चलते कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट!

गुजरात में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी मानसून पहुंच गया है और आज वहां भारी बारिश के आसार हैं। असम, बिहार, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और ओडिशा समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। delhi ncr weather forecast | imd weather forecast today | Weather Forecast 

delhi ncr weather forecast imd weather forecast today Weather Forecast
Advertisment
Advertisment